BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: वाॅर्नर के बाद पैट कमिंस भी ‘पुष्पा’ अवतार में आए नजर, वायरल हुआ वीडियो

Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)

डेविड वाॅर्नर के बाद एक और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) पर भी तेलुगू इंड्रस्टी का खुमार चढ़ गया है। बता दें कि वाॅर्नर के बाद अब कमिंस भी पुष्पा अवतार में नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि कमिंस इन दिनों IPL 2024 में एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। कमिंस की कप्तानी में टीम कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। तो वहीं अब कमिंस की एक नई वीडियो ने सोशल मीडिया पर महफिल लूट ली है।

पुष्पा अवतार में नजर आए पैट कमिंस

बता दें कि हैदराबाद के कप्तान की वीडियो को स्टार स्पोर्ट्स तेलुगू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कमिंस तेलुगू बोलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कमिंस की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें इंटरनेट पर पैट कमिंस की ये वायरल वीडियो

ఓవైపు కెప్టెన్‌గా #OrangeORangeu అనిపిస్తున్నాడు 💪

అది సరిపోదు అన్నట్టు.. ఈ Mass డైలాగ్స్ 💥@patcummins30 మామ.. నువ్వు సూపర్ అంతే! 🤩

చూడండి#TATAIPL
Hyderabad v Bengaluru | రేపు 6 PM నుంచి
మీ #StarSportsTelugu లో#IPLonStar #OrangeORangeu #ProudToBeTelugu pic.twitter.com/wv5IzPZhFe

— StarSportsTelugu (@StarSportsTel) April 24, 2024

दूसरी ओर, आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन के बार में जानकारी दें तो टीम ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने जारी टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच मैचों में जीत हासिल की तो 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि, टीम ने जो पांच मुकाबले में जीते हैं, वो एकतरफा अंदाज में जीते हैं। टीम की बल्लेबाजी इस सीजन कमाल की नजर आ रही है। साथ ही आईपीएल के जारी सीजन में हैदराबाद आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (287) रन भी बना चुकी है।

तो वहीं अब वह अपने आगामी मैच में 25 अप्रैल, गुरूवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मैच खेलती हुई नजर आएगी। हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि क्या चिन्नास्वामी के छोटे मैदान पर हैदराबाद अपने ही रिकाॅर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं?

Exit mobile version