
Virat Kohli (Photo Source: X)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यही कारण है कि दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे इस मैच मे विराट कोहली को देखने के लिए फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में पहुंच चुके हैं।
फैंस ने सुबह 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दिया था। स्टेडियम के गेट खुलने तक भारी भीड़ जमा हो गई थी। मैच से पहले DDCA ने कहा था कि, करीब 10 हजार फैंस को मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। इसके लिए किसी भी तरह की टिकट की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर आपको एंट्री मिल जाएगी।
Virat Kohli को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर लगी लंबी लाइन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर पहुंचे फैंस के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैंस आरसीबी…आरसीबी…के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि विराट कोहली का मैच देखने के लिए लगभग 2 किलोमीटर की लाइन लगाई गई है। कुछ ही गेट और कुछ ही स्टैंड्स स्टेडियम के इस मुकाबले के लिए खोले जाएंगे, क्योंकि कुछ जगह स्टेडियम में काम चल रहा है।
CARNAGE AT ARUN JAITLEY STADIUM TO WATCH KING KOHLI. 🤯pic.twitter.com/6k6Xg4vBiY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 30, 2025
The 2KM long queue outside Arun Jaitley Stadium for Virat Kohli 👑
– Virat Kohli, The Biggest Crowd Puller 🐐 pic.twitter.com/GJVKfsLK76
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 30, 2025
करीब 10 हजार फैंस फिर भी मुकाबला का लुत्फ उठा सकते हैं। आखिरी समय पर इस मैच के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स ने की है। वहीं घर बैठे लोग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर मैच लाइव देख सकते हैं।
दिल्ली में इन दिनों जबरदस्त ठंड है, लेकिन फिर भी फैंस आधी रात से ही स्टेडियम के बाहर जुटने शुरू हो गए थे। अगले कुछ घंटे में भारी भीड़ जमा हो गई और लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं। वैसे भी इस मुकाबले के लिए कोई फीस या टिकट नहीं है तो जो फैंस टिकट नहीं खरीद पाते हैं, वह भी विराट कोहली को करीब से अपनी आंखों के सामने लाइव देखना चाहते हैं। इसी वजह से फैंस और भी संख्या में मुकाबला देखने के लिए पहुंचे हैं।