Skip to main content

ताजा खबर

VIDEO: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी को देख मुकेश अंबानी हुए गद-गद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

VIDEO: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी को देख मुकेश अंबानी हुए गद-गद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Abhishek Sharma & Mukesh Ambani (Photo Source: X)

भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले गए पांचवें टी-20 मैच को देखने के लिए कई बड़ी दिग्गज हस्तियां वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी। इस दौरान दिग्गज बिजनेसमैन और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी भी वहां मौजूद थे, जो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी ने अभिषेक शर्मा के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभिषेक शर्मा के अर्धशतक पूरा होने के बाद Mukesh Ambani ने मनाया जश्न

दरअसल, जैसे ही बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक पूरा किया, तो कैमरा दर्शकों के साथ-साथ स्टैंड्स में बैठे मुकेश अंबानी पर भी गया। मुकेश अंबानी इस दौरान खड़े हुए और अभिषेक शर्मा की सराहना करते हुए तालियां बजाईं। वहीं, जब अभिषेक शर्मा ने शतक पूरा किया तो फिर से उन्होंने तालियां बजाईं।

इस दौरान उनके साथ इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा एमपी ऋषि सुनक, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत तमाम बड़े लोग मौजूद थे। इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में बॉलीवुड के कलाकार भी पहुंचे थे। ये सभी जमकर टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए नजर आए।

मुकाबले की बात करें तो इस मैच में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। अभिषेक ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और उन्होंने देखते ही देखते पहले 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 37 गेंदों में अपने दूसरे शतक तक पहुंच गए। इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी निजी पारी खेली। उन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 135 रन बनाए।

इस पारी में अभिषेक शर्मा ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए और फैंस के लिए पूरा पैसा वसूल मैच बना दिया। इस मैच में अभिषेक ने कई रिकार्ड्स तोड़े तो कई रिकार्ड्स उन्होंने अपने नाम किए। अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 10 से ज्यादा छक्के टी20 मैच में नहीं जड़ पाया था, लेकिन अभिषेक शर्मा ने 13 छक्के जड़े।

আরো ताजा खबर

शुभमन गिल के शानदार बल्लेबाजी को लेकर केविन पीटरसन ने गिनाई खूबियां

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस...

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं?, 24 घंटे में आएगा आखिरी फैसला

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है और टीमों को अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की समय सीमा 11 फरवरी...

ICC Champions Trophy 2025 के मैच ऑफिशियल का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कौन होगा भारत के मैचों में अंपायर

Richard Kettleborough (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इससे पहले ग्रुप स्टेज के लिए मैच ऑफिशियल की पुष्टि हो गई है। Richard...

शुभमन गिल की बैटिंग टेक्निक को लेकर पीटरसन ने दिया बड़ा बयान, बोले- “जो चीज उसे खतरनाक…”

Shubman Gill & Kevin Pietersen (Photo Source: X)भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर 2-0 से बढ़त बना ली है। दोनों ही...