
Varun Dhawan And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने सालों से चला आ रहा ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है, बस उसके बाद से हर जगह भारतीय टीम छाई हुई है। इस दौरान फैन्स के बीच सबसे ज्यादा क्रेज Rohit Sharma और विराट कोहली का देखने को मिला, वहीं अब बॉलीवुड की दुनिया भी हिटमैन की दीवानी हो चुकी है।
Rohit Sharma नहीं नजर आएंगे टी20 इंटरनेशनल में
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद Rohit Sharma ने एक बड़ा ऐलान कर दिया था, जहां उन्होंने विराट की तरह टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। विराट और रोहित के बाद अगले दिन जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम के लिए तैयार किया जाएगा।
Varun Dhawan तो Rohit Sharma के जबरा फैन निकले
*Anant-Radhika के संगीत कार्यक्रम में रोहित से मिले एक्टर Varun Dhawan
*Varun ने दी Rohit Sharma को वर्ल्ड कप जीतने की बधाई, साथ ही गले भी लगाया।
*एक्टर ने बाद में रोहित के साथ तस्वीर शेयर कर उनको मुंबई का राजा भी बताया।
*कार्यक्रम में रोहित के अलावा SKY, हार्दिक, ईशान और श्रेयस अय्यर भी पहुंचे थे।
Rohit Sharma के लिए ये पोस्ट शेयर किया है Varun Dhawan ने
A post shared by VarunDhawan (@varundvn)
दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है सोशल मीडिया पर
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
विराट ने बोली थी काफी इमोशनल बात
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित और विराट रोने लगे थे, साथ ही इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगा लिया था। इसे लेकर विराट ने बयान दिया था हाल ही में, उन्होंने कहा था कि रोहित को रोते हुए गले लगाना एक स्पेशल याद बनकर रह गई है। वहीं वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के बाद रोहित बोले थे कि- मुझे अभी भी ऐसा लग रहा है कि मैं कोई सपना देख रहा हूं और टीम ने इस खिताब को जीतने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी।