Kartik Tyagi (Photo Source: Twitter)
कार्तिक त्यागीः यूपी टी-20 प्रीमियर लीग 2023 6 टीमों के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पिछला मुकाबला Meerut Mavericks और Lucknow Falcons के बीच खेला गया। मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन बोर्ड पर लगाए थे।
लखनऊ फेलकन्स (Lucknow Falcons) लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवरों में 157 रन ही बना पाई और मेरठ मेवरिक्स ने 34 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय युवा खिलाड़ी कार्तिक त्यागी ने मेरठ के लिए खेलते हुए हैट्रिक लिया, जिसके बल पर टीम जीत दर्ज कर पाई।
रिंकू सिंह का नहीं चला बल्ला
लखनऊ फेलकन्स (Lucknow Falcons) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) को थोड़ी खराब शुरूआत मिली। ओपनर शोएब सिद्दीकी पारी की पहली ही गेंद में विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद स्वास्तिक चिकारा और कप्तान माधव कौशिक के बीच 98 रनों की शानदार साझेदारी हुई।
माधव कौशिक ने 34 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली। रिंकू सिंह मात्र 12 रन पर हर्ष त्यागी के हाथों विकेट गंवा बैठे। स्वास्तिक चिकारा ने 39 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं रितुराज शर्मा ने 28 रनों की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेल टीम को 191 रन के स्कोर पर पहुंचाया।
यह भी पढ़े- पूर्व बल्लेबाजी कोच ने बताई सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी कमजोरी, कहा- उन्हें वनडे फॉर्मेट में……
कार्तिक त्यागी ने लिया सीजन का पहला हैट्रिक
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों के बीच एक अच्छी और मजबूत साझेदारी नहीं हो पाई। हर्ष त्यागी (11 रन), अंजानेय सूर्यवंशी (23 रन) पर आउट हो गए। कप्तान प्रियम गर्ग चोटिल होकर (27 रन) पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। विपराज निगम टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे।
लेकिन वह 20 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेल 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी के हाथों आउट हो गए। जिसके बाद 20वें ओवर में कार्तिक त्यागी ने यश दयाल, कार्तिकेय जायसवाल और विक्रांत चौधरी को आउट कर सीजन का पहला हैट्रिक लिया।