Skip to main content

ताजा खबर

Top 10 IPL Seasons of All Time: आईपीएल इतिहास के किस सीजन में फैंस को आया सबसे ज्यादा मजा, कौन सा सीजन है बेस्ट?

Top 10 IPL Seasons of All Time: आईपीएल इतिहास के किस सीजन में फैंस को आया सबसे ज्यादा मजा, कौन सा सीजन है बेस्ट?

CSK. (Source:X/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 से हुई थी। इस समय आईपीएल का 18वां‌ संस्करण खेला जा रहा है और अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल का हर सीजन काफी शानदार रहा है और भारत को कई प्रतिभावान खिलाड़ियों की सौगात हुई है। इस बीच, आज हम आपको बताते हैं आईपीएल के इतिहास के टॉप 10 सीजन के बारे में।

1- आईपीएल 2018

इस सीजन का तमाम फैंस को इसलिए बेसब्री से इंतजार था क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 साल के बाद टूर्नामेंट में वापसी की थी। ‌चेन्नई सुपर किंग्स के कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी ने इस सीजन में अपनी छाप छोड़ी थी।‌

आईपीएल 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

2- आईपीएल 2016

आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया था। विराट कोहली ने 2016 में एक ही सीजन में 978 रन बनाए थे और आरसीबी को फाइनल में जगह पक्की करवाई थी। हालांकि उन्हें फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

3- आईपीएल 2013

आईपीएल 2013 में भी कई शानदार मुकाबले खेले गए थे। इस सीजन की ऑरेंज कैप माइकल हसी ने अपने नाम की थी जबकि आरसीबी के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 175* रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। इस सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया था। मुंबई इंडियंस ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

4- आईपीएल 2011

आईपीएल 2011 में क्रिस गेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। ‌हालांकि फाइनल में वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को हराया था।

5- आईपीएल 2010

आईपीएल 2010 में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों ने भी धुआंधार क्रिकेट खेला था। इस सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार फाइनल में एक दूसरे का सामना किया था। फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

6- आईपीएल 2014

आईपीएल 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के लिए काफी शानदार सीजन रहा। इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में जीत दर्ज कर इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया।

7- आईपीएल 2008

यह आईपीएल का पहला सीजन था जिसमें सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था। इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए ब्रैंडन मैकुलम ने पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ 158* रन की धुआंधार पारी खेली थी। इस सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।

8- आईपीएल 2022

यह पहला सीजन था जब 8 टीमों की जगह 10 टीमों ने भाग लिया था। इस सीजन 2 नई टीमें शामिल हुई थी। यह दो नई टीम थी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स। अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल में जीत दर्ज की थी।

9- आईपीएल 2021

यह सीजन भारत के अलावा UAE में खेला गया था। इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त क्रिकेट खेलते हुए जीत दर्ज की थी।

10- आईपीएल 2012

आईपीएल 2014 की तरह 2012 सीजन भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को कोलकाता नाइट राइडर्स तीन बार जीत चुकी है।

আরো ताजा खबर

सुरेश रैना का CSK टीम पर फूटा गुस्सा, हरभजन सिंह भी बोले-ऑक्शन में ही कर दी थी गलती

(Image Credit- Instagram)IPL  2025 में CSK टीम ने हद से ज्यादा घटिया प्रदर्शन किया है, जिसके बाद टीम की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं इस टीम से खेल चुके...

SM Trends: 21 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 21 Aprilआईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की, जिसके बाद सीएसके खिलाड़ियों को...

रोहित भी हुए आयुष म्हात्रे के फैन, कैमरे के सामने कर दी युवा बल्लेबाज की तारीफ

Ayush Mhatre And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)आयुष म्हात्रे ने अपने IPL डेब्यू के साथ ही सुर्खियां बटोर ली हैं, ऐसे में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आयुष की खूब तारीफ...

21 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

21 April Evening News1- सुरेश रैना का CSK टीम पर फूटा गुस्सा, हरभजन सिंह भी बोले-ऑक्शन में ही कर दी थी गलती IPL  2025 में CSK टीम ने हद से...