
Shaheen Shah Afridi (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज व पूर्व टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने आगामी The Hundred 2024 मैन्स टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है। हालांकि, टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस लेने के बाद भी, फ्रेंचाइजी वेल्श फायर (Welsh Fire) उन्हें 5 हजार यूरो का भुगतान करने वाली है।
तो वहीं फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद आधुनिक क्रिकेट लीगों में खिलाड़ियों की प्रतिबद्धताओं और वित्तीय प्रभावों के बारे में चर्चा शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) का यह टी20 टूर्नामेंट इस बार 23 जुलाई से 18 अगस्त 2024 के बीच खेला जाएगा।
शाहीन अफरीदी जो इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, उनका वेल्श फायर के साथ 1 लाख यूरो का काॅन्ट्रैक्ट हुआ था। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है।
याद हो कि शाहीन ने साल 2023 सीजन में वेल्श फायर के लिए कुल 6 मैच खेले थे, लेकिन अब उन्होंने टूर्नामेंट के आगामी सीजन से हटने का फैसला किया है। इसके बाद वह ग्लोबल टी20 कनाडा में खेलते हुए नजर आएंगे, जो इस बार 25 जुलाई से 11 अगस्त, 2024 के बीच खेली जाएगी।
इस वजह से हुआ शाहीन अफरीदी को 5 हजार यूरो का भुगतान
हालांकि, वेल्श फायर के साथ अपना काॅन्ट्रैक्ट खत्म करने के बावजूद काॅन्ट्रैक्ट के एक नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजी को उन्हें 5 हजार यूरो का भुगतान करना होगा कि क्योंकि यह राशि उनके काॅन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू का 5 प्रतिशत है, जो खिलाड़ी के इमेज राइट के लिए आवंटित की गई है। इसी वजह से शाहीन इस राशि को लेने के हकदार है, भले ही वह टूर्नामेंट में भाग लें या ना लें।
The Hundred 2024 के लिए Welsh Fire की पूरी टीम
जाॅनी बेयरस्टो, डेविड विली, जो क्लार्क, हारिस रउफ, टाॅम एबेल, ग्लेन फिलिप्स, डेविड पायन, ल्यूक वैल्स, रिलोफ वान डर मर्व, स्टीफन स्किंजी, क्रिस कूक, मैट हेनरी, टाॅक कोहलर कैडमोर, जैक बाॅल।