Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024, ENG vs SCO: इंग्लैंड बनाम स्काॅटलैंड मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

T20 World Cup 2024, ENG vs SCO: इंग्लैंड बनाम स्काॅटलैंड मैच के लिए देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

England vs Scotland (Image Credit- Twitter X)

जारी रोमांचक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 6 में इंग्लैंड और स्काॅटलैंड (ENG vs SCO) क्रिकेट टीम एक दूसरे का सामना करने वाली हैं। बता दें कि ग्रुप बी का यह मैच बारबाडोस के कींग्सटन ओवल ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में यह दोनों ही टीमों का पहला मैच होने वाला है।

दोनों ही टीमें जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप में अपना खाता खोलना चाहेंगी। हालांकि, इंग्लैंड का पलड़ा स्काॅटलैंड पर भारी नजर आ रहा है। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड (ENG)

टूर्नामेंट की गत चैंपियन अपने पहले मैच में स्काॅटलैंड का सामना करने वाली है। जारी टी20 वर्ल्ड कप में यह इंग्लिश टीम का पहला मैच होने वाला है, जिसे वह हर हाल में जीतना चाहेगी। साथ ही टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इंग्लैंड ने कोई भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेला है, लेकिन इस मैच में वह अपनी मजूबत प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेगी। बता दें कि इस बार इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए फैन फेवरेट बताया जा रहा है।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जाॅनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशिद।

स्काॅटलैंड (SCO)

दूसरी ओर, आपको स्काॅटलैंड के बारे में जानकारी दें, तो इंग्लैंड का मेन टूर्नामेंट में सामना करने से पहले टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेला था। इस मैच में स्काॅटलैंड को अफगान टीम ने 55 रनों से हराया था। हालांकि, अब अपनी इस हार को भुलाकर स्काॅटलैंड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर, टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

स्काॅटलैंड की संभावित प्लेइंग XI: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, क्रिस सोल, ब्रैड खान

আরো ताजा खबर

Reports: अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लग सकता है बैन, तालिबान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Afghanistan Cricket Team (Photo Source: Getty Images) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। जून में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम ने पहली बार...

अचानक क्या हो गया Mohammed Shami को, कैप्शन के जरिए शेयर की काफी गहरी बात

Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)जब भी फैन्स Mohammed Shami का नाम सुनते हैं, तो उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में की गई उनकी शानदार गेंदबाजी याद आ जाती है। वहीं...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Frank Misson का 85 साल की उम्र में हुआ निधन 

Frank Misson (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेदंबाज फ्रैंक मिशन (Frank Misson) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि वह...

SM Trends: 13 सितंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 13 Septभारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय...