BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

T20 World Cup शुरू होने से पहले ही युगांडा टीम में शामिल हुआ ये भारतीय क्रिकेटर! पढ़ें बड़ी खबर 

T20 World Cup शुरू होने से पहले ही युगांडा टीम में शामिल हुआ ये भारतीय क्रिकेटर! पढ़ें बड़ी खबर 

T20 World Cup शुरू होने से पहले ही युगांडा टीम में शामिल हुआ ये भारतीय क्रिकेटर! पढ़ें बड़ी खबर 

Abhay Sharma (Image Credit- Twitter X)

आगामी T20 World Cup 2024 के शुरू होने से पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभय शर्मा (Abhay Sharma) युगांडा टीम में शामिल हो गए हैं। लेकिन आपको बता दें कि वह टीम से बतौर खिलाड़ी ना जुड़कर एक कोच के तौर पर जुड़े हैं।

गौरतलब अभी कुछ समय पहले ही युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफ्रीका क्वालिफायर्स में जीत हासिल कर, टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की थी। अफ्रीका क्वालिफायर्स से युगांडा के अलावा नामीबिया दूसरी टीम थी, जिसने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में जगह बनाई थी।

तो वहीं अब इस टीम से पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभय शर्मा जुड़ गए हैं, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को एक मजूबत टीम बनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि इस बार आगामी टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहा है।

युगांडा टीम के हेड कोच बने अभय शर्मा

बता दें कि युगांडा मैन्स टीम के हेड बनने की जानकारी को युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। इस पोस्ट के कैप्शन में टीम ने लिखा- अनुभवी भारतीय कोच अभय शर्मा के साथ 3 साल का काॅन्ट्रैक्ट किया गया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक स्पेशल बैकग्राउंड और भारतीय सेट-अप में व्यापक कोचिंग के साथ, शर्मा को युगांडा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम सौंपा गया है।

देखें युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन की ये पोस्ट

दूसरी ओर, युगांडा टीम से जुड़ने के बाद अभय शर्मा ने एक आधिकारिक बयान में कहा- मैं यहां टीम की आकांक्षाओं में योगदान देने के लिए हूं, जिसमें आगामी विश्व कप में दुनिया की शीर्ष टीमों को हराना शामिल है।

साथ ही अभय शर्मा के बारे में आपको जानकारी दें तो 89 फर्स्ट क्लास और 40 लिस्ट ए मैच खेल चुके अभय साल 1988-89 में रणजी ट्राॅफी जीतने वाली दिल्ली टीम का हिस्सा थे। युगांडा टीम से पहले वह इंडिया ए, इंडिया अंडर-19 और दिल्ली और हिमाचल की रणजी ट्राॅफी में कोचिंग कर चुके हैं।

Exit mobile version