
Abhishek Sharma (Pic Source-X)
आज यानी 12 अप्रैल को आईपीएल 2025 के बेहतरीन मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद के सभी बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। मैच की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए।
मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 245 रन बनाए। इससे पहले टीम के लिए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या (36) और प्रभसिमरन सिंह (42) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े।
साथ ही पावरप्ले में कुल 89 रन बटोरे। इसके अलावा पंजाब किंग्स की ओर से श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, आज शशांक सिंह (2) और ग्लेन मैक्सवेल (3) ने निराश किया। तो वहीं, अंत में मार्कस स्टोइनिस 34* और मार्को यान्सेन 5* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के बारे में करें, तो अनुभवी मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए। शमी को एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने चार ओवर में 75 रन खर्चे। यह शमी के आईपीएल करियर का सबसे महंगा स्पैल भी बन गया है। लेकिन टीम के लिए हर्षल पटेल ने 4 और एहसान मलिंगा ने 2 विकेट हासिल किए।
अभिषेक शर्मा ने खेली मैच विनिंग शतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार शुरुआत की। इस मैच में धाकड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद पर 14 चौके और 10 छक्के जड़े और 141 रन ठोक दिए। अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
अभिषेक शर्मा के अलावा सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
🧡🧡🧡🔥🔥🔥🧡🧡🧡🧡
Yeyy! SRH ne PBKS ni kottindri, biryani banai! Abhishek Sharma century tho Hyderabad lo hungama! #OrangeArmy gelichindi ra, inka kummudham!  #SRHvsPBKS #IPL2025 #SunrisersHyderabad #HyderabadHeroes #CricketHungama #SRHvsPBKS pic.twitter.com/7ka2woN9hJ— riot (@Riot_rw) April 12, 2025
I’m not joking, but this version of Abhishek Sharma is better than any version of csk players l
Orange Army #SRHvsPBKS #TravisHead #abhisheksharma pic.twitter.com/K9GQzS8xWe
— Budha Hu Yaar༉ (@iambudha_) April 12, 2025
Pat Cummins and Co. is back in the form.
Well played Abhishek Sharma and Travis Head . #SRHvsPBKSpic.twitter.com/Abh2qeuz2R— Chai_Sutta (@Chai_SuttaGuy) April 12, 2025
Abhishek sharma after destroying pbks#SRHvsPBKS pic.twitter.com/QTexDMUm9q
— amitcasma (@AmitSah36414000) April 12, 2025
𝐀.𝐒alaina Wildfire 🔥
Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/NscxtKaUDl
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
Chris Gayle – 175* – 23 Apr
Brendon McCullum – 158* – 18 Apr
Abhishek Sharma – 141 💥 – 12 AprAbhi With legends @SunRisers pic.twitter.com/lMm704LlUS
— Mr. R (@_imRakee) April 12, 2025
नवरात्र खत्म होते ही असुरो की,
शक्ति अब अपरम्पार हो गई है.❤️😅🔥#SRHvsPBKS#TravisHead
Abhishek sharma pic.twitter.com/yNuwxJUGZq— Ashutosh Gupta (@ashugupta1460) April 12, 2025
@SunRisers congrats boys🥳🥳🥳
Abhishek sharma adem kottudu 🔥🔥 pic.twitter.com/WPCJVxHqDS— Kalyani (@kalyaniTweetz) April 12, 2025