Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
लंबे समय बाद Hardik Pandya घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ये खिलाड़ी Baroda से अपना दम दिखा रहा है। इस बीच ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक ने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी ज्यादा क्यूट हैं और फैन्स के बीच जमकर वायरल भी हो रही है।
Hardik Pandya का जमकर बल्ला चल रहा है SMAT में
जी हां, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Hardik Pandya कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, अभी तक Baroda टीम ने 2 मैच खेले हैं SMAT में। जहां इन दोनों ही मैचों में पांड्या का बल्ला खूब चला है, पहले मैच में हार्दिक ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी और दूसरे मैच में हार्दिक 41 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं साथ ही दोनों मैचों में 1-1 विकेट भी लिया। वहीं उनको देखने के लिए काफी ज्यादा फैन्स स्टेडियम में पहुंच रहे हैं।
SMAT में तूफान मचा रहे Hardik Pandya का नया पोस्ट देखा क्या?
*Hardik Pandya ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 सुपर क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में हार्दिक अपने बेटे और भाई क्रुणाल के बेटे के साथ नजर आ रहे हैं।
*साथ ही इन तस्वीरों में ये ऑलराउंडर खिलाड़ी दिख रहा है हद से ज्यादा खुश।
*कैप्शन में दिल वाला इमोजी बनाकर लिखा-Downtime with my two favourite boys
Hardik Pandya की ये तस्वीरें की जा रही हैं काफी ज्यादा पसंद
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
हार्दिक के भाई को मिला नई IPL टीम का साथ
दूसरी ओर हाल ही में IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की रकम लगाई गई थी। इस लिस्ट में हार्दिक के भाई यानी की क्रुणाल पांड्या भी शामिल थे, जिन्हें इस बार RCB टीम ने अपने नाम किया है और उसके लिए टीम ने 5 करोड़ से ज्यादा की रकम लगाई है। हार्दिक की तरह क्रुणाल भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो अपनी बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी से खेल को पलटने का दम रखते हैं। इससे पहले क्रुणाल LSG और MI टीम के साथ ये लीग खेल चुके हैं।
RCB टीम ने शेयर किया क्रुणाल से जुड़ा ये खास वीडियो
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)