
Joe Root & Mitchell Owen (Photo Source: X)
SA20 2025 में पार्ल रॉयल्स की टीम शानदार खेल दिखाती हुई नजर आ रही है। टीम को पिछले मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ भले ही 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वे 9 मैचों में 7 जीत, 28 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। पार्ल रॉयल्स प्लेऑफ में जगह पहले ही पक्की कर चुकी है। लेकिन फ्रेंचाइजी को एक बड़ा झटका लगा है।
जो रूट भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बनने के लिए लीग से बाहर हो गए हैं। जो रूट ने डेब्यू सीजन में 55.80 के औसत, 140.20 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए। हालांकि, पार्ल रॉयल्स ने बिग बैश लीग के स्टार बल्लेबाज मिचेल ओवेन को रूट का रिप्लेसमेंट चुन अपना स्क्वॉड मजबूत कर लिया है।
बिग बैश लीग में मिचेल ओवेन ने किया था शानदार प्रदर्शन
बिग बैश लीग 2024-25 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से मिचेल ओवेन ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने होबार्ट हरिकेंस के मेडन टाइटल जीतने में बड़ी भूमिका निभाई। ओवेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 45.20 के औसत, 203.60 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए। मिचेल ओवेन ने सिडनी थंडर के खिलाफ फाइनल में 183 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए 39 गेंदों में शतक ठोका था।
पार्ल रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर मिचेल ओवेन को जो रूट का रिप्लेसमेंट घोषित करते हुए लिखा,
“BBL में जीत का शतक जड़ने के बाद, मिचेल ओवेन रॉयल्स के लिए जीत की लय में आने के लिए तैयार हैं! युवा ऑस्ट्रेलियाई जो रूट की जगह लेंगे, जो कल भारत में इंग्लैंड से जुड़ने के लिए रवाना होंगे,”
Fresh off a BBL winning hundred, Mitch Owen is ready to bring the Gees for the Royals! 🔥💗
🚨 The young Australian will replace Joe Root, who leaves tomorrow to join England in India. pic.twitter.com/vDeXCpAZSR
— Paarl Royals (@paarlroyals) January 30, 2025
पार्ल रॉयल्स की टीम अगला मैच 1 फरवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ खेलेगी। वहीं, फिर लीग स्टेज के आखिरी मैच में MI केपटाउन से भिड़ेगी। रॉयल्स की टीम यह उम्मीद करेगी कि मिचेल ओवेन अपना शानदार फॉर्म SA20 में भी जारी रखें।