Rohan Gavaskar and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)
एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) का ग्रुप स्टेज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाल ही में खेला गया। हालांकि यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं मैच रद्द होने से पहले इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा।
बता दें इस मैच के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम से सोशल मीडिया पर एक बयान काफी तेजी से वायरल हुआ। दरअसल इस बयान में यह दावा किया गया था कि, सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के बर्बाद होने की वजह राजनीति को बताया है।
लेकिन अब इस बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान के बेटे रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने चुप्पी तोड़ी है और इस मैसेज का सच भी बताया है। रोहन गावस्कर ने कहा कि, मेरे पिता ने ऐसा बयान नहीं दिया। यह मनगढ़ंत बयान है। उन्होंने यह बयान नहीं दिया है।
कोई मेरे पिता के नाम का इस्तेमाल करना चाहता है- रोहन गावस्कर
उन्होंने आगे कहा कि, कोई मेरे पिता के नाम का इस्तेमाल करना चाहता है और झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि यह बहुत बुरा है कि लोग फेमस होने के लिए दूसरों के नाम का इस्तमाल कर रहे हैं। इस ट्वीट को रिट्वीट करें और सबके सामने सच को लाने के लिए मदद करें।
This is a completely fabricated statement attributed to my father . He hasn’t made this statement and someone is just trying to create mischief . It’s absolutely ridiculous that people would use his name to get more engagement . Please retweet so that the truth prevails https://t.co/UNLOk5GVXr
— Rohan Gavaskar (@rohangava9) September 3, 2023
बता दें सुनील गावस्कर के नाम पर गलत खबर को इस तरह फैलाया गया है कि, उन्होंने एनडीटीवी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि, यह भारतीयों के लिए शर्म की बात है कि क्रिकेट के खूबसूरत खेल को राजनीति की वजह से बर्बाद कर दिया गया है। बीसीसीआई ने भारत को नीचे गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पाकिस्तान के खिलाफ सामने आ रहे नतीजे इसी बात के सबूत है। उनका यह बयान काफी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
यहां पढ़ें: वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना भारत का स्क्वॉड, सैमसन सहित कई दिग्गज को किया बाहर