Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant रेड बॉल क्रिकेट में भी तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उनको अतरंगी शॉट्स मारना कभी-कभी भारी पड़ जाता है। लेकिन इस बार पंत ने ऐसा कमाल का छक्का जड़ दिया है, जिसके बाद गेंद को तलाशना पड़ गया और अब वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एक बार फिर से बड़ी पारी नहीं खेल पाए Rishabh Pant
सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया है, दूसरी ओर शानदार लय में दिख रहे Rishabh Pant बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन फिर 40 रन पर आउट हो गए और इस दौरान उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया था।
Rishabh Pant ने गेंद ही गुमा दी थी एक बार तो
*सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन Rishabh Pant ने लगाया था एक शानदार छक्का।
*एक दम सीधा मारा था छक्का, जिसके बाद Sight screen के पीछे जाकर गिरी गेंद।
*ऊपर की तरफ अटक गई थी गेंद, जिसके बाद Ground Staff को करनी पड़ी मेहनत।
* Ground Staff से एक बंदा सीढ़ियों के सहारे चढ़ा ऊपर और गेंद को उठाया।
आप भी देखो Rishabh Pant का धाकड़ शॉट
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
विराट की बल्लेबाजी में नहीं हुआ कोई बदलाव
दूसरी ओर एक बार फिर से बल्लेबाजी में विराट कोहली सुपर फ्लॉप, साथ ही उन्होंने दोबारा से बाहर जाती गेंद को खेलने का प्रयास किया और वो आउट हो गए। अपनी बल्लेबाजी के दौरान विराट ने कई गेंदों का सामना किया, लेकिन उसके बाद भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। विराट ने कुल 69 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए और फिर वो आउट हो गए। वहीं ऐसा की कुछ हाल यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और शुभमन गिल का हुआ, जो अपने नाम के मुताबिक 22 गज पर प्रदर्शन नहीं कर पाए। वैसे सिडनी टेस्ट मैच रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।
सिडनी में कुछ इस तरह आउट हुए थे कोहली
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)