Afghanistan Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। जून में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम ने पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम का प्रदर्शन शानदार था। इस बीच अफगानिस्तान टीम के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान देश में क्रिकेट पर बैन लगा सकता है।
तालिबान के लीडर ने क्रिकेट पर बैन लगाने की घोषणा की
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के इस्लामिक एमिरेट के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने क्रिकेट पर धीरे-धीरे बैन लगाने की घोषणा की है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि अफगानिस्तान में इस समय तालिबान की सरकार है, जिसने पहले ही महिलाओं को कोई भी खेल खेलने से रोक दिया है।
सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं कि जिसमें दावा किया गया है कि अखुंदजादा क्रिकेट से खुश नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि इसके हानिकारक प्रभाव है और यह शरिया कानून के भी खिलाफ हैं। वहीं, एक अन्य ट्वीट में दावा किया गया है कि दो गुटों के बीच झगड़ा चल रहा है- एक का नेतृत्व अखुंदजादा कर रहे हैं और दूसरा अनस हक्कानी के भाई सिराजुद्दीन हक्कानी, जिन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट में भारी निवेश किया है।
The Supreme Leader of the Islamic Emirate of Afghanistan Hibatullah Akhundzada has announced that he will introduce a gradual ban on cricket in the country.
The Taliban cleric believes cricket has harmful influence on the country and is against Sharia law. pic.twitter.com/KyCMwAD259
— Visegrád 24 (@visegrad24) September 11, 2024
Taliban chief Hibatullah announced a gradual ban on cricket, dispelling the claims that the Taliban has become more moderate than in the past. Many of the group’s apologists remain under the misguided belief that the Taliban is adopting a more moderate approach, but the ban on…
— BILAL SARWARY (@bsarwary) September 11, 2024
खिलाड़ियों को पहुंचेगा नुकसान
अफगानिस्तान क्रिकेट से राशिद खान, मोहम्मद नबी और नवीन हल हक जैसे खिलाड़ी निकले हैं। जो न केवल देश के लिए बल्कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीमों के लिए भी शानदार खेल दिखा रहे हैं। अगर अफगानिस्तान में क्रिकेट पर बैन लगता है तो इससे खिलाड़ियों को तगड़ा नुकसान पहुंचेगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ग्रेटर नोएडा में हैं, टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना था। लेकिन बारिश के चलते शुक्रवार 13 सितंबर को मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।