BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

RCB टीम से इतने खफा हैं विराट कोहली, अकेले कर रहे हैं एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा

RCB टीम से इतने खफा हैं विराट कोहली अकेले कर रहे हैं एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा

RCB टीम से इतने खफा हैं विराट कोहली अकेले कर रहे हैं एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा

Virat (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 के दौरान जब-जब RCB टीम का मैच हुआ है, तब-तब विराट कोहली की शक्ल देखने लायक होती है। जहां फाफ की कप्तानी वाली टीम सुपर फ्लॉप साबित हुई है, जिसके बाद कोहली काफी ज्यादा निराश दिखने लगते हैं मैदान पर। इस बीच सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भी वो हताश ही नजर आ रहे हैं।

अब कब मैदान पर दिखेंगे विराट कोहली?’

वहीं अब फैन्स को विराट कोहली की बल्लेबाजी कल यानी की 25 अप्रैल के दिन देखने को मिलेगा, जहां RCB टीम का सामना गजब की लय में चल रही SRH टीम से होगा। 7 में से 5 मैच जीतकर SRH टीम अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर है, तो 8 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर RCB टीम अंक तालिका के 10वें स्थान पर है और टीम का प्लेऑफ में जाना ना के बराबर नजर आ रहा है अब। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब इस टीम ने ऐसा घटिया प्रदर्शन किया हो, RCB टीम अपने फ्लॉप प्रदर्शन के लिए मशहूर है लीग में।

विराट कोहली को शायद नहीं रहना अब RCB के साथ

*सोशल मीडिया पर RCB के बल्लेबाज विराट कोहली का वीडियो आया सामने।
*जहां इस वीडियो में बल्लेबाज कोहली को किया गया था एयरपोर्ट पर स्पॉट।
*इस बार कई मौकों पर विराट ने नहीं की अपनी RCB टीम के साथ में यात्रा।
*समय मिलते ही चले जाते हैं मुंबई अपने परिवार के पास, फिर करते हैं अकेले यात्रा।

एयरपोर्ट से विराट कोहली का ये वीडियो आया है सामने

View this post on Instagram

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

अगले मैच की तैयारी करते हुए सिराज का वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

दोनों Umpires से नहीं मिलाया था विराट ने हाथ

KKR के खिलाफ विराट कोहली को आउट देने पर काफी ज्यादा ही विवाद हुआ था, जिसके बाद विराट मैदान पर ही Umpires पर भड़क गए थे और गालियां देने लगे थे। वहीं जब मैच खत्म हुआ तो विराट ने Umpires से हाथ नहीं मिलाया था और वो वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। ऐसा पहली बार नहीं है जब ये खिलाड़ी Umpires पर भड़का हो, इससे पहले भी कई बार कोहली ऐसी हरकतें मैदान पर कर चुके हैं।

Exit mobile version