Punjab Kings (Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS SWOT Analysis, IPL 2025: आईपीएल का पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक था। टीम ने 14 में से सिर्फ पांच मैच जीते थे और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर जगह बनाई थी। इसके चलते ही फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन कर सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था।
टीम ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, और नेहल वढ़ेरा जैसे खिलाड़ियों को खरीद कर एक मजबूत स्क्वॉड तैयार कर लिया है।
आइए आपको आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स का SWOT विश्लेषण (Strengths, Weaknesses, Opportunities, and Threats) बताते हैं-
PBKS SWOT Analysis, IPL 2025: पंजाब किंग्स का SWOT विश्लेषण
PBKS Strength (ताकत) For IPL 2025
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का बैटिंग यूनिट काफी काफी अच्छा है। टीम के पास श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढ़ेरा, मुशीर खान, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या जैसे बल्लेबाज है। वहीं, टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बरार, मार्को जेनसेन जैसे घातक ऑलराउंडर है।
पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को रिलीज कर दिया था, लेकिन ऑक्शन में उन्हें RTM कार्ड इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप, मार्को जेनसेन और यश ठाकुर की मौजूदगी से टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट अच्छी लग रही है। वहीं, युजवेंद्र चहल की मौजूदगी से टीम की स्पिन गेंदबाजी मजबूत हुई है।
PBKS Weakness (कमजोरी) For IPL 2025
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल पर भरोसा दिखाया है, लेकिन वह आईपीएल में पिछले कुछ सालों से फ्लॉप रहे हैं। वहीं, लॉकी फर्गूय्सन भी महंगे साबित हो सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, उन पर प्राइस टैग का काफी दबाव रहने वाला है। टीम के पास युजवेंद्र चहल के अलावा कोई क्वालिटी स्पिनर नहीं है, अगर वह किसी मैच में महंगे साबित होते हैं तो टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
PBKS Opportunities (मौके) For IPL 2025
पंजाब किंग्स के पास मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, मार्को जेनसेन, और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी है। अगर पूरे सीजन के दौरान यह खिलाड़ी फॉर्म में रहते हैं तो पंजाब के पास पहली ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका रहेगा।
PBKS Threats (खतरे) For IPL 2025
पंजाब किंग्स के लिए आगामी सीजन में सबसे बड़ा खतरा युजवेंद्र चहल का फॉर्म हैं। अगर वह मिडिल ओवरों में ज्यादा रन खर्च करते हैं तो तेज गेंदबाजों को ही बीच ओवरों में गेंदबाजी करनी पड़ेगी, जिससे टीम अंत में काफी रन लीक कर सकती है।
IPL 2025, PBKS Full Squad (पंजाब किंग्स फुल स्क्वॉड):
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, नेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे
IPL 2025, PBKS Probable Playing XI (पंजाब किंग्स का संभावित प्लेइंग 11):
प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, नेहल वढ़ेरा, हरप्रीत बरार, लॉकी फर्गूय्सन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर्स- हरनूर सिंह, कुलदीप सेन