Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)
लाल गेंद से Mohammed Siraj एक बार फिर अपनी रफ्तार दिखाने के लिए बेताब है, जिसके लिए ये खिलाड़ी नेट्स में इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी सिराज ने टेस्ट सीरीज को लेकर अपना उत्साह दिखाया है, जहां नई तस्वीरों में इस खिलाड़ी की खुशी देखने लायक है।
पहले खेलने वाले थे Mohammed Siraj घरेलू क्रिकेट
दूसरी ओर Mohammed Siraj पहले घरेलू क्रिकेट खेलने वाले थे, जहां शुरूआत में उनका चयन Duleep Trophy के लिए हुआ था। लेकिन फिर illness के कारण सिराज पहले मैच से बाहर हो गए थे, फिर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उनका टीम इंडिया में नाम आ गया और अब वो 19 सितम्बर को खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा केएल राहुल भी लंबे समय बाद आपको टेस्ट क्रिकेट में नजर आएंगे।
बांग्लादेश टीम को अपनी खुशी दिखा रहे हैं Mohammed Siraj
*Mohammed Siraj ने अभ्यास सत्र के बीच से अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं।
*जहां इन तस्वीरोंं में काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
*वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में तेज गेंदबाज सिराज ने लिखा है- टेस्ट की तैयारी शुरू।
*पहले टेस्ट मैच में बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी को धार देते हुए नजर आएंगे सिराज।
स्वैग दिखाने में पूरी तरह आगे रहते हैं सिराज आज-कल
View this post on Instagram
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
बुमराह की भी हो रही है 22 गज पर वापसी
वहीं बुमराह भी लंबे समय बाद टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आएंगे, जहां 2 महीने बाद इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से बुमराह रेस्ट पर थे, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका खेलना पक्का नहीं था। लेकिन फिर पहले टेस्ट के लिए उनका टीम में चयन किया गया है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच 19 सितम्बर से चेन्नई में खेला जाएगा, उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितम्बर से कानपुर के मैदान पर होगा।