Skip to main content

ताजा खबर

LSG vs MI: इस कारण क्विंटन डी कॉक को किया गया था प्लेइंग 11 से बाहर, क्रुणाल पांड्या ने किया बड़ा खुलासा

Krunal Pandya Quinton De Kock (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के पिछले सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में भी लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 16.3 ओवरों में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम में बड़ा बदलाव किया था। जो टीम पर भारी पड़ते हुए नजर आया, जिसे लेकर क्रुणाल पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

डिकॉक को इस लिए किया गया था टीम से बाहर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डी कॉक को बाहर कर काइल मेयर्स को प्लेइंग 11 में मौका दिया था। आपको बता दें चेपॉक में खेले गए पिछले मैच में काइल मेयर्स ने 50 रनों की पारी खेली थी। लेकिन मुंबई के खिलाफ मैनेजमेंट द्वारा लिया गया यह फैसला टीम पर उल्टा पड़ता हुआ नजर आया।

क्योंकि काइल मेयर्स पारी के चौथे ओवर में 18 रन पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन नौवें ओवर में क्रुणाल पांड्या 8 रन पर विकेट गंवा बैठे। और अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर जब क्रुुणाल पांड्या से क्विंटन डी कॉक को बाहर करने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा, डी कॉक एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन काइल मेयर्स का रिकॉर्ड (चेपॉक) में अच्छा है। इसलिए हम प्लेइंग 11 में उनके साथ आगे बढ़े।

बड़े मैच में नहीं चला निकोलस पूरन का बल्ला

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार विकेट खोते हुए नजर आई। प्रेरक माकंड पारी के दूसरे ओवर में 3 रन पर आउट हो गए थे। निकोलस पूरन जो मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे।

लेकिन अहम मुकाबले में आकाश मधवाल के हाथों शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा दीपक हुड्डा और कृष्णप्पा गौतम जैसे बल्लेबाज भी कुछ कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदो में 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

আরো ताजा खबर

IPL 2024, SM Trends: जाने 28 मार्च के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

IPL 2024 SM Trendsआईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला आज यानि 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने...

LSG टीम से जुड़ा एक बड़ा नाम, इन दिनों सड़कों पर कर रहा है ‘छपरियों’ जैसे काम

(Image Credit- Instagram)केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम ने IPL 2024 का आगाज हार के साथ किया है, जहां इस टीम को RR ने अपने घरेलू मैदान पर हराया...

MI Camp में शुरू हुई गुटबाजी, रोहित को मिल रहा है अधिक सपोर्ट, हार्दिक के साथ खड़े हैं सिर्फ ईशान

Rohit Sharma & Hardik Pandya (Photo Source: X/Twitter)IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है। टीम शुरुआती दो मुकाबला हार चुकी है, जिसके बाद...

Video: हार्दिक पांड्या पर रोहित शर्मा के फैंस ने फेंके जूते-चप्पल और बाल्टी; वीडियो आग की तरह हो रहा वायरल

Hardik Pandya, IPL 2024 (Photo Source X) (1)आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 मुकाबले अब तक खेल चुकी है और उन्हें दोनों मैच...