Skip to main content

ताजा खबर

LLC 2023: एक रोमांचक मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स को दी मात

LLC 2023 एक रोमांचक मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स को दी मात

Manipal Tigers vs Gujarat Giants

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का दूसरा मैच आज रांची के जेएससीए स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 163 रन ही बना पाई।

इससे पूर्व गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। अच्छी शुरुआत के बाद उनकी टीम को 24 के स्कोर पर पहला झटका लगा जब मणिपाल टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज चाडविक वाल्टन (17) को रायद एमरिट ने एलबीडब्ल्यू आउट हुये। इसके बाद हेमिल्टन मस्कज्दा ने अपने आक्रमक तेवर दिखाते हुए रन गति तेज की लेकिन सातवें ओवर में रजत भाटिया का शिकार हुए जिससे स्कोर 66/2 हुआ। मस्कज्दा ने 18 गेंदो पर दो छक्के और पांच चौक्कों की मदद से ताबड़तोड 37 रन बनाये।

रजत यहीं नहीं थमें और अगले ही ओवर में सैट बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (23) को चलता किया जिससे स्कोरकार्ड 83/3 पर टिका। सर्बजीत लड्डा ने भी रजत भाटिया का बखूबी साथ दिया और विपक्ष की गति को काबू में रखा। इसी बीच लड्डा ने 91 के टीम स्कोर पर कोलिन डी ग्रेंडहोम (8) का विकेट चटकाया। रजत ने अपने इसी स्पैल के तीसरे ओवर और पारी के 13वें ओवर में कायल कोटज्र (9) को बोल्ड कर आधी टीम को 104 पर संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।

अपने पहले ही ओवर में महंगे साबित हो रहे जॉनसन ने अमितोस (6) को बोल्ड कर संतोष जाहिर किया। दूसरे छोर पर कहर बरपा रहे थिसारा परेरा (17 गेंदों पर 32 रन) को ईश्वर चौधरी ने आउट कर स्कोर 145/7 किया। ट्रेंट जॉनसन ने हरभजन सिंह (3) को अपना दूसरा शिकार बनाया। नाबाद इमरान खान (16) और प्रवीण कुमार (7) के साथ मणिपाल टाईगर्स ने निर्धारित बीस ओवर्स में 173/8 रन जुटाये। रजत भाटिया (3/31) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि ट्रेंट जॉनसन (2/33) ने दो को शिकार बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुये क्रिस गेल और जेक कालिस ने तेज शुरुआत के साथ 75 रन जोड़े। सातवें ओवर में गेंदबाज इमरान खान ने स्थिति को नियंत्रण करते गेल का विकेट चटका गुजरात जाऐंट्स को पहली सफलता प्रदान की। गेल ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाये।

इसके बाद कप्तान हरभजन ने गेंदबाजी संभाली और अपने पहले स्पैल में लगातार दो ओवर्स में रिचर्ड लेवी (5) और केविन ओ ब्रायन (9) को वापिस भेजा और 99/3 के साथ मैच में रोचकता आई। नये बल्लेबाज कप्तान पार्थिव पटेल और जेक कालिस की 55 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा ही रही थे कि परविंदर अवाना ने एक ही ओवर में चटकाये दो विकेट – जैक कालिस (56) और चिराग खुराना (2) में एक बार फिर से जान फूंक दी। कालिस ने 41 गेंदों की शानदार पारी में आठ चौके जड़े।

पारी के 19वें ओवर में थिसारा परेरा द्वारा पटेल (35) और ट्रेंट जॉनसन (0) के आउट होते ही 158/7 के साथ गुजरात जाएंट्स पर हार का खतरा मंडराया। अवाना ने पारी के अंतिम ओवर में रायद इमरिट और सर्बजीत लड्डा को बिना खाते खोले आउट कर गुजरात जाएंट्स को 163/9 पर रोकने में कामयाब रहा। अवाना (4/19) ने सर्वाधिक चार विकेट लिये जबकि थिसारा परेरा (2/6) और हरभजन सिंह (2/12) ने दो दो विकेट लिये।

আরো ताजा खबर

इमाम उल हक का बड़ा खुलासा IPL में कोहली-नवीन की लड़ाई के बाद सलमान आगा ने Virat को भेजा था मैसेज, देखें वायरल वीडियो 

(Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और अफगानी पेसर नवीन उल हक की तीखी बहस...

ये हॉट Italian footballer विराट को बनाना चाहती है अपना, अनुष्का भाभी का ये सुन चढ़ गया पारा

Agata Isabella, Anushka Sharma and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)इटली की प्रसिद्ध फुटबॉलर अगाता इसाबेला ने कहा है कि विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर है। ‘X’ में जब उनसे पूछा गया...

अब तो शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का बस संन्यास लेना ही बाकी रह गया है

Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar And Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है, धवन का बल्ला जमकर बोलता था...

American Premier League में भी लगेगा इंडिया Vs पाकिस्तान मैच का तड़का

S. Sreesanth and Stuart Binny (Pic Source-Twitter)अमेरिकन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण बहुत जल्द शुरू होने वाला है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत...