
Sheldon Jackson (Pic Source-X)
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी और सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने आज यानी 11 फरवरी को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शेल्डन जैक्सन ने यह फैसला रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टरफाइनल मैच के बाद लिया। यह मैच गुजरात और सौराष्ट्र के बीच में खेला गया, जहां गुजरात ने सौराष्ट्र को मात दी।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और सौराष्ट्र अपनी पहली पारी में 216 रन पर ढेर हो गई। शेल्डन जैक्सन की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए, जबकि सौराष्ट्र की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी चिराग जनी थे, जिन्होंने 69 रनों की पारी खेली। जवाब में गुजरात ने अपनी पहली पारी में 511 रन बनाए।
गुजरात की ओर से जेमीत पटेल ने 103 रनों की पारी खेली, जबकि उर्विल पटेल ने 140 रनों का योगदान दिया। सौराष्ट्र अपनी दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 197 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में शेल्डन जैक्सन ने 32 गेंद में 27 रन बनाए। गुजरात ने इस मैच को एक पारी और 98 रनों से अपने नाम किया।
शेल्डन जैक्सन के घरेलू क्रिकेट करियर बात की जाए तो उन्होंने 106 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.80 की औसत से 7283 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 39 अर्धशतक और 21 शतक शामिल हैं।
शेल्डन जैक्सन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से जनवरी 2025 में ले लिया था संन्यास
बता दें कि, शेल्डन जैकसन ने 3 जनवरी 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी के बीच में ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस टूर्नामेंट में शेल्डन जैक्सन ने सौराष्ट्र की ओर से 5 मैच के लिए थे और एक अर्धशतक की बदौलत 138 रन बनाए थे। सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी के इस सत्र के नॉकआउट में क्वालीफाई नहीं कर पाया था।
जैक्सन ने 86 लिस्ट ए क्रिकेट मैच में 14 अर्धशतक और 9 शतक की बदौलत 2792 रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में शेल्डन जैक्सन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 61 रन बनाए हैं।