Skip to main content

ताजा खबर

Ishan Kishan ने रचा इतिहास, SMAT मैच में 334.78 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

Ishan Kishan (Pic Source-X)

जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट में हर मुकाबले में कोई न कोई रिकॉर्ड बन रहा है या तो टूट रहा है। शुक्रवार, 29 नवंबर को झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच के दौरान ईशान किशन ने 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ धुआंधार पारी खेलकर इतिहास रचा। किशन की इस पारी के दम पर झारखंड की टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब रही।

बता दें, इस मैच में अरुणाचक की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम बोर्ड पर मात्र 93 रन ही लगाने में कामयाब रही थी। झारखंड की टीम ने इस स्कोर को मात्र 27 गेंदों में हासिल कर लिया। ईशान किशन ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए, इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अरूणाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम सिर्फ 93 रन पर आउट हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज 14 रन से ज्यादा नहीं बना सका। अनुकूल रॉय, जिन्हें हाल ही में आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 40 लाख रुपये में खरीदा था, उन्होंने चार विकेट लेकर महफिल लूटी, वहीं रवि यादव को तीन विकेट मिला।

Ishan Kishan ने 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने मात्र 27 गेंदों में इस टारगेट को चेज कर लिया। ईशान किशन ने इस दौरान मात्र 23 गेंदों में 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन बनाए। किशन की पारी टूर्नामेंट के इतिहास में स्ट्राइक रेट के मामले में किसी भी खिलाड़ी (जिसने 20 से अधिक गेंदों का सामना किया) द्वारा सबसे तेज है। यह सुरेश रैना (348) के बाद किसी भी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज पारी भी है। रैना ने आईपीएल 2014 के क्वालीफायर 2 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी।

पिछले 12 महीने ईशान किशन के लिए काफी उतार चढाव वाले रहे थे। उन्हें पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया और फिर काफी समय तक वो घरेलू क्रिकेट से भी दूर रहे। हाल ही में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों के लिए उन्हें भारत ए टीम में शामिल किया गया। वहीं अब वो SMAT में खेल रहे हैं। इसके बाद वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।

আরো ताजा खबर

‘कोहली की तरह, वह फ्रंटफुट पर आउट होना चाह रहे थे’ एडिलेड टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच...

Pink Ball टेस्ट के लिए Team India की क्या होनी चाहिए गेंदबाजी लाइन अप, दिग्गजों ने दी अपनी राय

(Photo Source: Instagram)Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा, जहां ये मैच डे-नाइट होगा और Pink Ball से खेला जाएगा। वहीं इस मैच...

भारत की ओर से 5 खिलाड़ी जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में...

CSK के इस नए गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या को सैयद मुश्ताक अली में किया शून्य पर आउट, पढ़ें बड़ी खबर 

Shreyas Gopal (Image Credit- Twitter X)SMAT 2024: जारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में आज 3 दिसंबर को एक मुकाबला बड़ौदा और कर्नाटका के बीच खेला गया। बता दें कि इस...