
India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक रोमांचक मैच 9 जून को खेला गया। न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए, इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के साथ इस थ्रिलर मैच में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ हो रही है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 120 रनों का एक मामूली टारगेट, पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन पाक टीम इस टारगेट को भी हासिल नहीं कर पाई और उसे मैच में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।
तो वहीं टीम इंडिया की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद, इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) का बड़ा रिएक्शन सामने आया है।
बता दें कि किशन ने यह रिक्शन सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है। टीम इंडिया की जीत के बाद किशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी लगाते हुए लिखा- क्या शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया, ऊपर की ओर।
देखें ईशान किशन की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
PCB प्रमुख Mohsin Naqvi ने दिया बड़ा बयान
दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत के खिलाफ इस बड़ी और शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी ने न्यूयाॅर्क में मीडिया के हवाले से कहा- मुझे शुरुआत में लगा था कि इस टीम को मैच जीतने के लिए छोटी सर्जरी की जरूरत है, लेकिन अब टीम में एक बड़ी सर्जरी की जरूरत है। ऐसा प्रदर्शन हमारे लिए काफी निराशाजनक है, पहले हम मेजबान यूएसए से हारे और अब भारत से हारे। टूर्नामेंट भले ही चालू है, लेकिन अब हमें इस टीम से हटकर सोचने की जरूरत है।