

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2025 में 17 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए पहला आईपीएल खिताब जीता। इस सीजन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी बाहर के मैच जीतकर अपने अभियान को ऐतिहासिक बना दिया।
हालांकि खिताब जीतने के बावजूद टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इसी कारण 2026 की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने पर विचार कर सकती है। आइए जानते हैं उन पाँच खिलाड़ियों के बारे में
1. लियम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)
लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2025 में 10 मैच खेले लेकिन सिर्फ 112 रन बनाए। औसत 16 का रहा और टीम को महत्वपूर्ण मौकों पर उनका साथ नहीं मिला। वहीं दूसरी ओर, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसी मिडिल ऑर्डर बैटिंग विकल्प पहले से ही शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में लिविंगस्टोन को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।
2. रसिख सलाम (भारत)
तेज गेंदबाज रसिख सलाम को 2025 में सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने केवल 1 विकेट लिया और इकोनॉमी भी अच्छी नहीं रही। इससे पहले भी वे चार अलग अलग टीमों का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन कहीं प्रभाव नहीं डाल पाए। इस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन्हें रिलीज कर सकती है।
3. यश दयाल (भारत)
बाएं हाथ के पेसर यश दयाल ने 15 मैचों में 13 विकेट लिए, लेकिन औसत और इकोनॉमी ज्यादा रही। डेथ ओवर्स में कभी कभी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लगातार भरोसेमंद साबित नहीं हुए। टीम में पहले से ही भुवनेश्वर कुमार और विदेशी गेंदबाज हेजलवुड मौजूद हैं, इसलिए यश दयाल की जगह किसी और को मौका दिया जा सकता है।
4. नुवान तुषारा (श्रीलंका)
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज तुषारा को 2025 में सिर्फ एक मैच मिला और उसमें भी उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वे खास असर नहीं छोड़ पाए। उनकी गेंदबाजी में बल्लेबाजो ने आसानी से रन बनाए। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन्हें अगली नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है।
5. स्वप्निल सिंह (भारत)
बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह को RTM कार्ड से टीम ने खरीदा था। उन्होंने 7 मैच खेले और केवल 6 विकेट ही ले पाए। जबकि टीम में पहले से ही क्रुणाल पंड्या अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक और बाएं हाथ का स्पिनर रखने की बजाय किसी नए विकल्प की तलाश कर सकती है।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

