Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2026: ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस

Deepak Chahar (Image Credit- Twitter/X)
Deepak Chahar (Image Credit- Twitter/X)

मुंबई इंडियंस ने 2025 में लगातार लड़ाई जारी रखते हुए अपने हुनर का अच्छा प्रदर्शन किया और अंततः नॉकआउट स्टेज में अपना स्थान सुनिश्चित किया। परंतु गुजरात के विरुद्ध एलिमिनेटर मैच में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा, और उनका इस वर्ष का अभियान वहीं समाप्त हो गया।

एक तरफ कई खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह न केवल इस साल, परंतु आने वाले सालों के लिए सुनिश्चित की, परंतु दूसरी ओर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जो टीम की उम्मीदों पर खरे न उतर पाए। आइए जानते हैं उन पाँच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें मुंबई इंडियंस आगामी ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है:

1. दीपक चाहर

Deepak Chahar (Image Credit- Twitter/X)
Deepak Chahar (Image Credit- Twitter/X)

33 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर मुंबई इंडियंस से पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे। वहाँ चाहर ने अपने छह साल के कार्यकाल में तीन बार आईपीएल का खिताब भी जीता। परंतु इस साल उन्होंने अपने 14 मैचों में मात्र 11 विकेट हासिल किए और उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

मुंबई के पास तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है और एमआई की टीम चाहेगी कि वे चाहर को दी गई धनराशि (9.25 करोड़) का आने वाले आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सदुपयोग कर अपनी बल्लेबाजी को कुछ नए नामों से मजबूत करें।

2. ए एम गजनफर

AM Ghazanfar (Image Credit- Twitter/X)
AM Ghazanfar (Image Credit- Twitter/X)

अफ़ग़ानिस्तान के युवा लेग स्पिनर ए एम गजनफर भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। गजनफर को पीठ में चोट के चलते आईपीएल से बाहर कर दिया गया था, जिसके कारण युवा स्पिन गेंदबाज को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

आईपीएल के पश्चात गजनफर ने ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी नहीं खेला है तथा उन्होंने अन्य प्रतियोगिताओं जैसे ब्लास्ट 2025 में भी औसत प्रदर्शन किया है। उन्हें रिलीज करने से एमआई के पास अधिक प्रभावशाली स्पिन विकल्पों में निवेश करने के लिए संसाधन मुक्त हो सकते हैं।

3. रीस टोपली

Reece Topely (Image Credit- Twitter/X)
Reece Topely (Image Credit- Twitter/X)

इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोपली मुंबई के लिए इस वर्ष मात्र एक मैच में खेलते दिखे। मुंबई के लिए विदेशी तेज गेंदबाज के तौर पर ट्रेंट बोल्ट उपलब्ध हैं, जो उनके लिए बतौर प्रमुख गेंदबाज भूमिका निभाते हैं।

साथ ही साथ एमआई किसी युवा, होनहार तेज गेंदबाज को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है, जो कई सीजन तक लगातार योगदान दे सके। ऐसे में, फ्रेंचाइजी के लिए टोपली आने वाले आईपीएल में अनावश्यक हो सकते हैं।

4. लिजार्ड विलियम्स

Lizaad Williams (Image Credit- Twitter/X)
Lizaad Williams (Image Credit- Twitter/X)

दक्षिण अफ्रीका के लिजार्ड विलियम्स भी मुंबई द्वारा रिलीज किए जा सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन मुंबई के लिए एक भी मैच नहीं खेला और एमआई ने भी उन्हें एक रिजर्व गेंदबाज के तौर पर अपने दल में शामिल किया था।

सीजन का अधिकतम समय नेट अभ्यास सत्रों में बिताने के कारण और मैच खेलने के अवसरों की कमी को नजर रखते हुए, विलियम्स को रिलीज करने से एमआई को ऐसे उभरते हुए तेज गेंदबाजों में निवेश करने का मौका मिलेगा जो मैचों में तुरंत प्रभाव डाल सकें।

5. कर्ण शर्मा

Karn Sharma (Image Credit- Twitter/X)
Karn Sharma (Image Credit- Twitter/X)

37 वर्षीय भारतीय लेग स्पिनर कर्ण शर्मा भी इस साल मुंबई इंडियंस के सदस्य थे। उन्होंने मुंबई के लिए अपने छह मैचों में अच्छी इकॉनमी से सात विकेट लिए और टीम को मैच जिताने में अपना योगदान दिया। लेकिन शुरुआती कुछ मैचों के बाद ही कर्ण की गेंदबाजी की धार में कमी महसूस होने लगी, जिसके कारण सभी बल्लेबाज उनके विरुद्ध आसानी से रन बना रहे थे।

मुंबई इंडियंस चाहेगी कि वे आने वाले साल में किसी मंझे हुए लेग स्पिनर को अपने दल का हिस्सा बनाएँ और स्पिन गेंदबाजी में सुधार करें। ऐसे में कर्ण शर्मा को टीम से रिलीज किया जा सकता है।

আরো ताजा खबर

IND vs SA 2025: पूर्व भारतीय कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा कोहली बना सकते हैं 100 अंतरराष्ट्रीय शतक

Virat Kohli (Image Credit- Twitter/X) 37 वर्षीय भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की...

IPL Auctions: फ्रेंचाइजी में कौन लेता है खिलाड़ियों को खरीदने का अंतिम निर्णय?

IPL Auction (Image Credit- Twitter/X) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने या रिलीज़ करने का निर्णय कभी भी किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लिया जाता है।...

‘मैं इस मामले को यहीं खत्म’ भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से शादी आधिकारिक तौर पर की रद्द

Smriti Mandhana and Palash Muchhal (Image Credit- Twitter X) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की स्टाइलिस्ट बल्लेबाज व उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है...

भारत की अगली वनडे सीरीज कब? रो-को अब इस दिन नजर आएंगे एक्शन में, आप भी नोट कर लीजिए तारीख

Rohit Sharma, Virat Kohli (Image credit Twitter – X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हुई है। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम...