Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025, Top 5 Unsold Players: वॉर्नर से लेकर पृथ्वी शॉ…, किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया दिया इन बड़े प्लेयर्स को भाव

David Warner & Prithvi Shaw (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में संपन्न हुआ। ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ियों ने नाम दिया था, 10 टीमों ने 182 प्लेयर खरीदे, जिसमें 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा। वहीं, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में भाग लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।

फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में अपनी सूझबूझ खरीदारी से मजबूत टीम बना ली है। मेगा ऑक्शन में काफी सारे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, इनमें से कुछ नाम ऐसे थे जिनके अनसोल्ड रहने पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को काफी हैरानी हो रही है। आइए आपको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले टॉप-5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं-

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले टॉप-5 बड़े खिलाड़ी-

डेविड वॉर्नर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने विदेशी खिलाड़ी हैं। लेकिन IPL 2025 ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। वॉर्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 184 मैचों में 40.52 के औसत और 139.77 के औसत से 6565 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाया था।

पृथ्वी शॉ

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। वह 2018 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, पिछले सीजन उन्होंने 8 मैचों में 24.75 के औसत, 163.64 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए थे। । शॉ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैचों में 23.95 के औसत और 147.47 के स्ट्राइट रेट से 1892 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। विलियमसन ने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था और कई सालों तक उनके लिए खेला। आईपीएल के पिछले दो सीजन से वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने 79 आईपीएल मैचों में 35.47 के औसत, 125.62 के स्ट्राइक रेट से 2128 रन बनाए हैं।

शार्दुल ठाकुर

भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर पर मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने 95 आईपीएल मैचों में 9.23 की इकॉनमी से 94 विकेट लिए हैं और 138.91 के स्ट्राइट रेट से 307 रन बनाए हैं। वह पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।

मयंक अग्रवाल

भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। वह पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। उन्होंने 127 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 22.78 के औसत और 133.25 के स्ट्राइक रेट से 2665 रन बनाए हैं।

আরো ताजा खबर

ZIM vs PAK: जिंबाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, तीसरे और अंतिम टी20 को किया अपने नाम

Zim vs Pak (Pic Source-X)आज यानी 5 दिसंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया। इस मुकाबले में जिंबाब्वे की...

BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के दूसरे टेस्ट मैच की महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जाने यहां

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होने जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला...

इरफान पठान ने पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा, गिल और केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर रखा अपना पक्ष

KL Rahul and Rohit Sharma. (Photo by Stu Forster/Getty Images)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के एडिलेड ओवल में शुरू हो रहा है। हालांकि इस...

Mitchell Starc बना रहे हैं बहाने, बोले Yashasvi की ‘धीमी गेंदबाजी’ वाली बात तो सुनी ही नहीं

(Pic Source-X)पर्थ टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal ने शानदार पारी खेली थी टीम इंडिया के लिए, इस दौरान उन्होंने Mitchell Starc को दिन में तारे दिखा दिए थे। साथ ही...