Punjab Kings (Photo Source: Getty Images)
IPL 2025, PBKS Playing XI: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हुआ। पंजाब किंग्स ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। टीम ने श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढ़ेरा और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को खरीद कर मजबूत स्क्वॉड तैयार किया।
पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल में एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। फ्रेंचाइजी ने पिछले तीन सीजन में खेले गए 42 मैचों में से 18 जीते और 24 हारे हैं। आगामी सीजन के लिए पंजाब ने एक नई टीम तैयार की है, देखना होगा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है। आईपीएल 2025 के लिए PBKS की संभावित प्लेइंग 11 क्या रह सकती है, आइए आपको बताते हैं-
IPL 2025, PBKS Playing XI: ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
ओपनर-
आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। प्रभसिमरन सिंह का पिछला सीजन शानदार रहा था, उन्होंने पंजाब के लिए 14 मैचों में 23.86 के औसत, 156.81 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस आगामी सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू करने के लिए तैयार है। उन्होंने 29 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 30.7 के औसत, 156.89 के स्ट्राइक रेट से 706 रन बनाए हैं।
मिडिल ऑर्डर-
श्रेयस अय्यर, नेहल वढ़ेरा, और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी से पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर शानदार नजर आ रहा है। पंजाब ने ऑक्शन में आईपीएल विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है। वह आगामी सीजन में पंजाब की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे। पिछले सीजन में श्रेयस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 14 मैचों में 39 के औसत, 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे।
युवा खिलाड़ी नेहल वढेरा ने मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन 6 मैचों में 18.17 की ओसत से 109 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल का पिछला कुछ खास नहीं था, उन्होंने 10 मैचों में 52 रन और 8.06 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए थे।
फिनिशर-
पंजाब के लिए मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और मार्को जेनसेन फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का पिछला सीजन शानदार था, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 4 मैचों में 32.33 के औसत से 388 रन बनाए थे और 9 की इकॉनमी से 4 विकेट चटकाए थे।
शशांक सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पंजाब के लिए 14 मैचों 44.25 के औसत, 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे। मार्को जेनसेन के पास पावरप्ले में विकेट चटकाने के अलावा आखिरी के ओवरों में बड़े-बड़े छक्के मारने की भी काबिलियत है। पिछले सीजन उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेल थे।
गेंदबाजी यूनिट-
मार्को जेनसेन, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह की मौजूदगी से पंजाब किंग्स का गेंदबाजी यूनिट काफी अच्छा है। युजी चहल स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे और जेनसेन, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह के ऊपर तेज गेंदबाजी डिपॉर्टमेंट की जिम्मेदारी है।
चहल ने पिछले सीजन 15 मैचों में 9.41 की इकॉनमी से 18 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 10.03 की इकॉनमी से 19 विकेट चटकाए थे। वहीं, यश ठाकुर ने 10 मैचों में 11.32 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए थे।
IPL 2025, PBKS Playing XI: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:
प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जेनसेन, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर्स- हरनूर सिंह, हरप्रीत बरार
यहां पढ़े- Punjab Kings (PBKS) SWOT Analysis For IPL 2025
पंजाब किंग्स के फुल स्क्वॉड पर डालें नजर-
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, नेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे