Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन के बाद कैसा दिख रहा है सभी 10 टीमों के स्क्वॉड, दूसरे दिन MI और RCB को…..

IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया है। इस ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए गए थे। ऑक्शन के पहले दिन सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे लुटाए और अपने-अपने स्क्वॉड पूरे करने की कोशिश की। हालांकि इस रेस में अभी तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरी की टीम सबसे पीछे नजर आ रही है।

दरअसल, पहले दिन की ऑक्शन के बाद दोनों टीमों के स्क्वॉड में मात्र 9-9 ही खिलाड़ी हैं। वहीं गुजरात टाइटंस सबसे ज्यादा 14 खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल करने में कामयाब रही। बता दें, आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों को कम से कम 18 खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में रखने हैं। कोई भी फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा 25 खिलाड़ियों को टीम में रख सकती है। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2025 ऑक्शन के पहले दिन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड पर

आईपीएल 2025 ऑक्शन के पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 72 खिलाड़ी बिके और 12 अनसोल्ड रहे। पहले दिन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास सबसे ज्यादा 30.65 करोड़ रुपए बचे हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के पास 26.1 करोड़ और पंजाब किंग्स के पास 22.50 करोड़ रुपए हैं। वहीं चेन्नई के पास 15.5 करोड़ का पर्स है।

चेन्नई सुपर किंग्स CSK (पर्स बाकी: 15.60 करोड़)

ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर।

मुंबई इंडियंस MI (पर्स बाकी: 26.1 करोड़)

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB (पर्स बाकी: 30.65 करोड़)

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स KKR (पर्स बाकी: 10.05 करोड़)

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे।

सनराइजर्स हैदराबाद SRH (पर्स बाकी: 5.15 करोड़ रुपये)

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जैंपा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह।

राजस्थान रॉयल्स RR (पर्स बाकी: 17.35 करोड़)

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

पंजाब किंग्स PBKS (पर्स बाकी: 22.50 करोड़)

शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर।

दिल्ली कैपिटल्स DC (पर्स बाकी: 13.80 करोड़)

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा।

गुजरात टाइटंस GT (पर्स बाकी: 17.50 करोड़)

राशिद खान, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार।

लखनऊ सुपर जायंट्स LSG (पर्स बाकी: 14.85 करोड़)

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल।

আরো ताजा खबर

BGT 2024-25: संजय मांजरेकर को लगता है कि दूसरे मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ही ओपनिंग करनी चाहिए

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)भारतीय टीम इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के...

मेरे पर्सनल डॉक्टर को यकीन ही नहीं हुआ कि मैं विराट कोहली से मिल रहा हूं: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज

Anthony Albanese And Virat Kohli (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की थी। यही नहीं उन्हें विराट कोहली के...

‘कोहली की तरह, वह फ्रंटफुट पर आउट होना चाह रहे थे’ एडिलेड टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच...

Pink Ball टेस्ट के लिए Team India की क्या होनी चाहिए गेंदबाजी लाइन अप, दिग्गजों ने दी अपनी राय

(Photo Source: Instagram)Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा, जहां ये मैच डे-नाइट होगा और Pink Ball से खेला जाएगा। वहीं इस मैच...