Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सस्ते में बिके ये 5 खिलाड़ी साबित होंगे बड़े मैच विनर

IPL 2025, Washington Sundar (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं, श्रेयस अय्यर जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

फ्रेंचाइजियों ने कुछ खिलाड़ियों पर कम की बोली लगाकर मैच विनर्स को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जिसमें टिम डेविड जैसे घातक ऑलराउंडर शामिल हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। आइए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से 5 प्लेयर्स हैं, जो ऑक्शन में सस्ते में बिके लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन में मैच विनर बन सकते हैं।

IPL 2025 ऑक्शन में सस्ते में बिकने वाले ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं मैच विनर-

एडम जम्पा (Adam Zampa 2.40 Crore):

Adam Zampa. (Photo by Alex Davidson/Getty Images

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। जम्पा ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टी20 गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 95 मैचों में 7.16 की इकॉनमी से 117 विकेट चटकाए हैं।

जम्पा ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और अब तक कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, जिसमें हैदराबाद के खिलाफ 6/19 शामिल हैं। जम्पा ने अपने करियर में अब तक 280 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 341 विकेट लिए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell 4.2 Crore):

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)

ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। वह 2022 से 2024 तक फ्रेंचाइजी के लिए खेले। मैक्सवेल ने 134 आईपीएल मैचों में 156.73 की स्ट्राइक रेट से 2771 रन बनाए हैं और 37 विकेट भी लिए हैं। बता दें, मैक्सवेल इससे पहले 2014 से 2017 और 2020 तक पंजाब के लिए खेल चुके हैं।

क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock 3.60 Crore):

Quinton de Kock (Photo Source: Getty Images)

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा। फिल साल्ट के टीम से बाहर होने के बाद डी कॉक को शामिल कर कोलकाता ने एक शानदार डील क्रैक की। क्विंटन डी कॉक ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। डी कॉक ने 107 आईपीएल मैचों में 3157 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है।

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis 2 Crore):

Faf du Plessis (Photo Source: X)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। डु प्लेसिस ने पिछले तीन सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की है। आरसीबी ने उनके लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया और दिल्ली की किस्मत चमक गई।

फाफ डु प्लेसिस ने 145 आईपीएल मैचों में 4571 रन बनाए हैं, जिसमें 37 अर्धशतक शामिल हैं। वह 2018 और 2021 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे थे।

IPL 2025: वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar 3.2 Crore):

Washington Sundar. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय युवा स्पिन-ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद सिर्फ गुजरात और लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन में सुंदर के लिए बोली लगाई। वाशिंगटन ने 52 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6.87 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए हैं।

আরো ताजा खबर

VIDEO: स्कॉट बोलैंड के पहले ही ओवर में हुआ जबरदस्त ड्रामा, दो-दो बार Rahul को मिला किस्मत का साथ

Scott Boland and Usman Khawaja.(Photo Source – Twitter/X)एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड ने अपनी पहली गेंद पर केएल राहुल को आउट किया। बोलैंड की...

Sanjana का इंस्टा पोस्ट हुआ सुपर वायरल, Jasprit Bumrah को अलग तरीके से किया बर्थडे विश

(Photo Source: Instagram)रफ्तार के सौदागर Jasprit Bumrah के लिए आज का दिन काफी खास है, जहां ये खिलाड़ी आज अपना जन्मदिन मना रहा है। साथ ही बुमराह जन्मदिन के मौके...

VIDEO: पिंक बॉल टेस्ट: पहले दिन की पहली ही गेंद पर जायसवाल हुए आउट, स्टार्क ने भेजा पवेलियन

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान...

पिंक बॉल टेस्ट में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? जानिए बड़ी वजह

AUS Players (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर...