Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: तो क्या आगामी सीजन में ऋषभ पंत LSG की ओपनिंग करते हुए आएंगे नजर? Crictracker के साथ बातचीत के दौरान जहीर खान ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025: तो क्या आगामी सीजन में ऋषभ पंत LSG की ओपनिंग करते हुए आएंगे नजर? Crictracker के साथ बातचीत के दौरान जहीर खान ने किया बड़ा खुलासा

Zaheer Khan, Sanjeev Goenka And Rishabh Pant (Pic Source-X)

4 फरवरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में LSG के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की।

यही नहीं जहीर खान ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में LSG के कप्तान ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी अपना पक्ष रखा। बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके साथ ही ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

Crictracker के साथ बातचीत के दौरान ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर जहीर खान ने कहा कि, ‘यह रणनीति के तहत सोचा जाएगा। हर खेल के बाद हम देखेंगे। इस फॉर्मेट में हर टीम यह पसंद करती है कि आप जिस भी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं उसी के तहत बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिलेगा।

सभी खिलाड़ियों को अच्छा क्रिकेट खेलना है, मैं बस यही कहना चाहूंगा और रणनीति के तहत हम आगे की योजना बनाएंगे। बाकी इससे ज्यादा मैं यहां पर नहीं बता सकता।’

आईपीएल में ऋषभ पंत का प्रदर्शन रहा है काफी अच्छा

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो 2024 सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। लखनऊ ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे, जिसमें से 7 में उन्होंने जीत दर्ज की थी, जबकि 7 में टीम ने हार का सामना किया था। लखनऊ फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर थी।

ऋषभ पंत की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने लीग में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है। बता दें कि, ऋषभ पंत ने अपना आईपीएल डेब्यू 2016 में किया था। उन्होंने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 111 मैचों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं और उनके नाम एक शतक भी मौजूद है।

इस बेहतरीन खिलाड़ी ने 18 अर्धशतक भी बनाए हैं और आईपीएल में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 128* रन का रहा है। अब आगामी टूर्नामेंट में भी ऋषभ पंत को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा। ऋषभ पंत यही चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में लखनऊ टीम पहली बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करे।

আরো ताजा खबर

‘लंदन में प्रॉपर्टी का रेट?..’, कमेंटेटर्स ने विराट-पीटरसन के बीच बातचीत को किया डिकोड

Virat Kohli and Kevin Pietersenभारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला गया, जहां मेजबान टीम ने एक बार फिर जीत हासिल...

शुभमन गिल के शानदार बल्लेबाजी को लेकर केविन पीटरसन ने गिनाई खूबियां

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस...

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं?, 24 घंटे में आएगा आखिरी फैसला

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है और टीमों को अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की समय सीमा 11 फरवरी...

ICC Champions Trophy 2025 के मैच ऑफिशियल का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कौन होगा भारत के मैचों में अंपायर

Richard Kettleborough (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इससे पहले ग्रुप स्टेज के लिए मैच ऑफिशियल की पुष्टि हो गई है। Richard...