
Zaheer Khan. (Photo Source: Twitter)
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर नियुक्त किया गया है। एक खिलाड़ी के रूप में जहीर खान का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कई महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई है।
अब जहीर खान को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाजों को जहीर खान से काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। आगामी टूर्नामेंट से पहले जहीर खान ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए युवा खिलाड़ियों को शानदार सलाह दी है।
जहीर खान ने कहा कि, ‘आईपीएल में हमेशा ही हमें ऐसे गेंदबाज देखने को मिलते हैं जो तमाम फैंस का दिल अपनी घातक गेंदबाजी से जीत जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म में सभी युवा खिलाड़ी अपना टैलेंट दूसरों के सामने रखते हैं। ऐसे कई अच्छे गेंदबाज हैं जो सभी को नजर आते हैं जिनके पास काफी टैलेंट होता है। उनको अच्छा मार्गदर्शन मिले तो यह गेंदबाज और भी बेहतर हो जाएंगे।
अगर मुझे उन्हें सलाह देनी है तो यही कहूंगा कि इस मुकाम पर जब आते हैं तो जो भी आपने सीखा है उसे बिल्कुल भी छोड़ने की जरूरत नहीं है। यह खेल है और यह ऐसे ही आगे बढ़ता है। जिस तरीके से आप अभी तक अच्छी गेंदबाजी करते हुए यहां तक आए हैं उसी को आप आगे भी जारी रखें। जितना आप सीख सकते हैं उतना आप सीखे। अनुभवी खिलाड़ियों से आप काफी चीजों के बारे में जाने और फिर अपने खेल में भी निखार लाए।’
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने नाम जरुर करना चाहेगी
बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन आईपीएल 2022 और 2023 सीजन में काफी अच्छा रहा था और फ्रेंचाइजी ने इस शानदार टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि 2024 सीजन में टीम केएल राहुल की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही। अब आगामी सीजन में ऋषभ पंत को लखनऊ टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
आगामी सीजन में कई युवा खिलाड़ियों को लखनऊ टीम की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। यह देखना बेहद जरूरी है कि ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स किस प्रकार आगामी टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करती है?