Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: “उनके पास RRR है…”, KKR की बैटिंग लाइनअप को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

Rinku Singh, Andre Russell, Aakash Chopra (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़) और रमनदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया था। टीम ऑक्शन में 51 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। फ्रेंचाइजी का लक्ष्य सीमित बजट में टॉप खिलाड़ियों को खरीदने का था, जिस पर टीम सफल भी रही।

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। साथ ही उमरान मलिक, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली और स्पेंसर जॉनसन जैसे खिलाड़ी भी उन्हें सस्ते दाम में मिल गए। कोलकाता के पास श्रेयस अय्यर नहीं है, जिनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी पिछले सीजन चैंपियन बनी थी। लेकिन कुल मिलाकर देखें तो टीम का स्क्वॉड काफी अच्छा है।

इस बीच, क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि आगामी सीजन में KKR की सबसे बड़ी ताकत (RRR) रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम का मिडिल ऑर्डर जबरदस्त है।

KKR की बैटिंग लाइनअप को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही यह बात

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में बात करते हुए कहा,

उनकी बल्लेबाजी में बहुत गहराई है। वे विस्फोटक हैं। उनके पास RRR है। रमनदीप अब भारत के खिलाड़ी हैं और वे मैच्योर भी हो गए हैं। इसलिए रिंकू, रसेल और रमनदीप आपके तीन बल्लेबाज हैं जो चार, पांच और छह नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह चार, पांच और छह नंबर लीग में बेहतर नंबर 4 से 6 में से एक हो सकता है।

इसके अलावा वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी भी हैं। इसलिए बल्लेबाजी में बहुत दमखम है। उन्होंने यह काम बहुत अच्छे से किया है। पिछले साल जो किया था, उसे उन्होंने जारी रखा है। पिछले साल श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी में बहुत छोटी भूमिका थी। बेशक, उन्होंने कप्तान के तौर पर योगदान दिया। हालांकि उनके पास श्रेयस, नितीश राणा और फिल साल्ट नहीं हैं, लेकिन RRR के पास बल्लेबाजी में गहराई और विस्फोटकता है।

वरुण और सुनील को कोई हिट नहीं कर पाता- चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को भी आगामी सीजन के लिए कोलकाता की ताकत बताया। उन्होंने कहा, “उनकी स्पिन गेंदबाजी। यह पिछले साल की तरह ही है – एक छोर से वरुण चक्रवर्ती और दूसरे छोर से सुनील नारायण। यह आपके आठ ओवरों का रहस्यमयी स्पिन का बैंक है। कोई भी इन स्पिनरों को पढ़ नहीं पाता या उन्हें हिट नहीं कर पाता। हर कोई उनके खिलाफ संघर्ष करता है।”

আরো ताजा खबर

BGT 2024-25: संजय मांजरेकर को लगता है कि दूसरे मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ही ओपनिंग करनी चाहिए

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)भारतीय टीम इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के...

मेरे पर्सनल डॉक्टर को यकीन ही नहीं हुआ कि मैं विराट कोहली से मिल रहा हूं: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज

Anthony Albanese And Virat Kohli (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की थी। यही नहीं उन्हें विराट कोहली के...

‘कोहली की तरह, वह फ्रंटफुट पर आउट होना चाह रहे थे’ एडिलेड टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच...

Pink Ball टेस्ट के लिए Team India की क्या होनी चाहिए गेंदबाजी लाइन अप, दिग्गजों ने दी अपनी राय

(Photo Source: Instagram)Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा, जहां ये मैच डे-नाइट होगा और Pink Ball से खेला जाएगा। वहीं इस मैच...