BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: RCB, KKR और CSK में मच सकती है सरफराज खान को अपनी टीम में शामिल करने की होड़: रिपोर्ट्स 

Sarfaraz Khan. (Image Source: BCCI)

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान का शानदार डेब्यू हुआ था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 62 तो दूसरी पारी में 68* रनों की शानदार पारी खेली। साल 2019 से लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का सरफराज को बेहतरीन तोहफा मिला है।

हालांकि, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज को आईपीएल में उतनी सफलता नहीं मिल पाई है। लेकिन फिर भी 26 साल के सरफराज ने 50 आईपीएल मैचों में 585 रन बनाए हैं।

तो वहीं साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 54 रन बनाए और फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया। सरफराज को टीम से रिलीज करने को लेकर फ्रेंचाइजी के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने कहा था कि वह एक ‘पांच दिन’ के मैच के खिलाड़ी हैं।

गौतम गंभीर ने सरफराज को साइन करने में दिलचस्पी दिखाई

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजियों ने क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए एप्रोच किया है। तो वहीं आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर ने सरफराज खान को टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन, इसके लिए केकेआर को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि कौनसी फ्रेंचाइजी सरफराज को अपनी टीम में शामिल करने वाली हैं? दूसरी ओर, आपको सरफराज के आईपीएल आंकड़ों के बारे में बताएं तो साल 2015 में उन्होंने 17 साल की उम्र में बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था, और उन्होंने कुछ शानदार कैमियों पारियों के साथ कुल 111 रन बनाए।

इसके बाद 2019 में उन्हें पंजाब ने खरीदा और यहां वे तीन सीजन रहे और 8 मैचों में कुल 180 रन बनाए। तो वहीं साल 2022 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन 2024 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया।

Exit mobile version