BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024 Latest Points Table: KKR vs RR, मैच-31 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

KKR vs RR (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। यह मैच इस सीजन की दोनों टेबल टॉपर टीम के बीच था। इस हाई स्कोरिंग मैच में RR ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। इस जीत के बाद पहले की तरह राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर है वहीं कोलकाता दूसरे नंबर पर मौजूद है।

IPL 2024 की टॉप 4 टीमों की बात करें तो राजस्थान 12 अंकों के साथ नंबर एक पर है वहीं 8 अंकों के साथ कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर मौजूद है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी आठ अंकों के साथ नंबर तीन पर मौजूद है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

आईपीएल 2024 की अंकतालिका में आगे बात करें तो पांचवें स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स और छठे स्थान पर गुजरात टाइटन्स है। इन दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं। वहीं, पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर विराजमान है और आठवां स्थान मुंबई इंडियंस ने कब्जाया हुआ है। 9वें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है। इन टीमों ने 2-2 मुकाबले इस सीजन जीत लिए हैं। वहीं, आरसीबी दसवें पायदान पर है, जो एक ही मैच जीत सकी है।

IPL 2024 Latest Points Table: मैच-30 के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

नंबर
टीम
मैच
जीत
हार
टाई
N/R
अंक
नेट रन रेट

1
राजस्थान रॉयल्स
7
6
1
0
0
12
0.677

2
कोलकाता नाइट राइडर्स
6
4
1
0
0
8
1.399

3
चेन्नई सुपर किंग्स
6
4
2
0
0
8
0.726

4
सनराइजर्स हैदराबाद
6
4
2
0
0
8
0.502

5
लखनऊ सुपर जायंट्स
6
3
3
0
0
6
0.038

6
गुजरात टाइटंस
6
3
3
0
0
6
-0.637

7
पंजाब किंग्स
6
2
4
0
0
4
-0.218

8
मुंबई इंडियंस
6
2
4
0
0
4
-0.234

9
दिल्ली कैपिटल्स
6
2
4
0
0
4
-0.975

10
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
7
1
6
0
0
2
-1.185

मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन की शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से कुलदीप और आवेश ने दो दो विकेट अपने नाम किए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। वहीं उसके बाद संजू सैमसन, रियान पराग सभी को शुरुआत जरूर मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। हालांकि जॉस बटलर ने अंत तक लड़ाई लड़ी और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

Exit mobile version