BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: नूर अहमद ने पकड़ा पृथ्वी शॉ का विवादित कैच, तीसरे अंपायर ने भी दिया GT का साथ

DC vs GT (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और टीम ने Jake Fraser-McGurk और पृथ्वी शॉ को निजी स्कोर पर आउट कर जबरदस्त शुरुआत की। इनफॉर्म बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट गुजरात टाइटंस के संदीप वॉरियर ने झटका। संदीप वॉरियर की गेंद पर Jake Fraser बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से सही तरीके से नहीं लगी और हवा में काफी ऊपर तक गई।

इस कैच को नूर अहमद ने काफी अच्छी तरह से पकड़ा। Jake Fraser अपने इस शॉट से काफी निराश थे। यही नहीं संदीप ने इसी ओवर में पृथ्वी शॉ को भी अपना शिकार बनाया। पृथ्वी शॉ गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 7 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। पृथ्वी शॉ का भी कैच नूर अहमद ने पकड़ा। हालांकि कई लोगों को ऐसा लगा कि यह नॉटआउट था।

दरअसल जब नूर अहमद ने पृथ्वी शॉ के कैच को पकड़ा तब रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन को छू रही है। हालांकि इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज को आउट करार दिया।

Sandeep Warrier gets the wicket of Prithvi Shaw

Brilliant catch by Noor Ahmad 🔥#TATAIPL2024 #DCvsGT #GTvsDC #YehHaiNayiDilli #DelhiCapitals #AavaDe #GTKarshe #GujaratTitans #DCvGT #GTvDC #TATAIPL #IPLUpdates pic.twitter.com/KPxRyqYTgS

— Mukesh (@Cricketfan72) April 24, 2024

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी

दिल्ली की शुरुआत गुजरात के खिलाफ काफी खराब रही है। हालांकि उनके पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो अभी भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।

दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल गुजरात में दिल्ली के खिलाफ शुरुआत काफी अच्छी की है। अब देखना यह है कि दिल्ली गुजरात के खिलाफ क्या स्कोर बनाते हैं?

Exit mobile version