BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: ‘क्या आईपीएल भी क्रिकेट है?’- आर अश्विन ने दिया चौंकाने वाला बयान

R Ashwin. (Image Source: RR X)

Indian Premier League 2024: भारत और राजस्थान रॉयल्स (RR) के अनुभवी स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल (IPL) को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कभी-कभी उन्हें आश्चर्य होता है कि क्या आईपीएल भी क्रिकेट है।

अश्विन ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से इस प्रतिष्ठित टी-20 टूर्नामेंट के बड़े पैमाने पर हुए विकास के बारे में बात करते हुए यह बयान दिया है। भारतीय ऑफ-स्पिनर ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से कहा कि उन्हें कभी-कभी आश्चर्य होता है कि क्या आईपीएल भी क्रिकेट है।

IPL बहुत बड़ा है: R Ashwin

आर अश्विन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा: “जब मैं आईपीएल में एक युवा खिलाड़ी के रूप में आया था, तब मैं केवल बड़े सितारों से सीखना चाहता था, मैंने यह नहीं सोचा था कि 10 साल बाद आईपीएल कैसा दिखेगा। इतने सारे सीजन तक आईपीएल का हिस्सा रहने के बाद अब मैं कह सकता हूं कि आईपीएल बहुत बड़ा है। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या आईपीएल भी क्रिकेट है, क्योंकि आईपीएल के दौरान खेल छिप जाता है, या फिर बैकस्टेज में चला जाता है। यह बहुत बड़ा है।”

“शुरुआत में काफी धन वर्षा हुई”

उन्होंने आगे कहा, “हम विज्ञापन शूट और सेट पर अभ्यास करते हैं! आईपीएल यहां तक पहुंच गया है। आईपीएल का जिस तरह का विकास हुआ है, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। मुझे अभी भी स्कॉट स्टायरिस के साथ हुई वो चर्चा याद है, जब हम दोनों CSK में एक-साथ थे। उन्होंने मुझे बताया कि जब वह आईपीएल के शुरुआती सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे थे, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि आईपीएल दो-तीन साल से ज्यादा चलेगा। शुरुआत में काफी धन वर्षा हुई।”

आपको बता दें, अश्विन ने आईपीएल में अब तक 199 मैच खेले हैं, जिसमें 743 रन बनाते हुए 172 विकेट चटकाएं हैं। गेंद के साथ उनका औसत 28.77 का है, जबकि 7.02 की इकोनॉमी हैं। वह जारी आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा हैं।

Exit mobile version