BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2023: तीन खिलाड़ी जिन पर फ्रेंचाइजी ने किया भरोसा और उन्होंने अपनी टीम की ओर से किया जबरदस्त प्रदर्शन

#image_title

Nicholas Pooran (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने खेमे में काफी बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया था। कुछ खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनके ऊपर काफी बड़ी बोली लगाई गई लेकिन वो अपनी टीम के मालिकों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जाना है। तमाम लोग इस बेहतरीन फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी ने बड़ी बोली लगाई और उन्होंने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

3- हेनरिक क्लासेन

Heinrich Klassen (Pic Source-Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन काफी निराशाजनक रहा। टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया और 14 मुकाबलों में वो सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज पाए। टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी जैसे मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, उमरान मलिक और एडन मार्करम अच्छा क्रिकेट खेलने में नाकाम रहे।

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वो टीम की ओर से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने लगातार जबरदस्त बल्लेबाजी की। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने अपना पहला IPL शतक भी जड़ा लेकिन यह मैच भी सनराइजर्स हैदराबाद अपने नाम नहीं कर पाई।

हेनरिक क्लासेन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 12 मुकाबलों में 177.07 के स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए। वो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

2- निकोलस पूरन

Nicholas Pooran (Pic Source-Twitter)

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनको इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन के ऊपर 16 करोड़ रुपए की बोली लगाई तब तमाम लोगों ने इस फ्रेंचाइजी की जमकर आलोचना की। हालांकि निकोलस पूरन ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से तमाम आलोचकों की बोलती बंद कर दी। बता दें, निकोलस पूरन ने इस सीजन में 15 मुकाबलों में 172.94 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 19 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं निकोलस पूरन ने पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

1- कैमरुन ग्रीन

Cameron Green (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में पहुंचने का सपना भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

हालांकि मुंबई इंडियंस की ओर से कई खिलाड़ियों ने इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। एक खिलाड़ी जिसने टीम की ओर से सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो थे कैमरुन ग्रीन। कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 17.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

कैमरून ग्रीन ने इस सीजन के 16 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस की ओर से 452 रन बनाए। उन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 23 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपने इंडियन प्रीमियर लीग का पहला शतक भी जड़ा।

Exit mobile version