BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2023: आईपीएल के मैच 66 के बाद डिज्नी स्टार को मिली रिकाॅर्ड व्यूअरशिप, तोड़ा 2019 सीजन का रिकाॅर्ड 

#image_title

IPL (Image Credit- Twitter/IPL )

आईपीएल 2023 में एक के बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। साथ ही फैंस को इस दौरान सांसे थमा देने वाले मुकाबले भी देखने को मिले हैं। जहां एक तरफ आईपीएल के जारी 16वें सीजन में रोमांच और थ्रिलर अपने चरम पर है तो वहीं व्यूअरशिप के मामले में भी नित नए दिन रिकाॅर्ड बन रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन के दौरान डिज्नी स्टार नेटवर्क को रिकाॅर्ड दर्शक मिले हैं और इन दर्शकों की संख्या ने पिछले रिकाॅर्ड को भी तोड़ दिया है। ब्राॅडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की माने तो आईपीएल के मैच 66 के बाद डिज्नी स्टार को रिकाॅर्ड व्यूअरशिप मिली है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के पहले 66 मैचों के बाद डिज्नी स्टार को 48.2 करोड़ की व्यूअरशिप मिली है, जो ब्राॅडाकास्टर के लिए किसी भी सीजन में अर्जित की गई दर्शकों की संख्या में सबसे अधिक है। तो वहीं अब डिज्नी स्टार ने इस मामले में साल 2019 में बनाए गए खुद के रिकाॅर्ड को ही तोड़ दिया है।

जियो और स्टार ने बनाया रिकाॅर्ड

गौरतलब है कि आईपीएल के जारी सीजन के मीडिया राइट्स के टीवी अधिकार डिज्नी स्टार के पास हैं तो डिजीटल अधिकार वायकाम 18 के जियो सिनेमा के पास हैं। तो वहीं रिकाॅर्ड दर्शकों की संख्या के मामले में जियो सिनेमा ने भी रिकाॅर्ड बनाया है।

बता दें कि जियो सिनेमा को पहले क्वालिफायर गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में रिकाॅर्ड 2.5 करोड़ दर्शकों की व्यूअरशिप मिली थी। तो वहीं टीवी में डिज्नी स्टार को इसी मैच में 5.6 करोड़ दर्शकों की व्यूअरशिप मिली थी।

साथ ही आपको बता दें कि जियो सिनेमा अपने प्लेटफाॅर्म पर फ्री में आईपीएल 2023 का प्रसारण कर रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में दर्शक टीवी के बजाए डिजीटल पर आ सकते हैं।

Exit mobile version