
Punjab Kings vs Gujarat Titans (Image Credit- Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटंस ने शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतकर इतिहास रच दिया था। वो IPL की दूसरी टीम है जिसने अपने डेब्यू सीजन में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। इससे पहले यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में किया था।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और अपने पहले ही सीजन में इस बेहतरीन ट्रॉफी को अपने नाम किया। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अंक तालिका में पहला स्थान ग्रहण किया। हालांकि क्वालीफायर 1 में उनको चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि अभी भी उनके पास इस सीजन के फाइनल में पहुंचने का बहुत अच्छा मौका है। अगर वो 26 मई को खेले जाने वाले क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को मात दे देते हैं तो गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे। गुजरात टाइटंस की फैन फॉलोइंग भी इन 2 सीजन में काफी अच्छी रही है। कई लोग इस टीम की जमकर प्रशंसा करते हैं। गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जो क्राउड कैपेसिटी (Crowd Capacity) के मुताबिक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
GT चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरविंदर सिंह ने किया बड़ा खुलासा
बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,32,000 की Capacity है। सबसे खास बात यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है और गुजरात टाइटंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरविंदर सिंह ने टिकट के माध्यम से रेवेन्यू को लेकर बड़ा खुलासा किया।
मनीकंट्रोल के मुताबिक अरविंदर सिंह ने कहा कि, ‘लगभग 40% रेवेन्यू टिकट से ही आ रहा है। हमने मेट्रो को और बढ़ा दिया है ताकि फैंस स्टेडियम में आकर मैच का लुफ्त उठा सके। स्टेडियम में 34 पार्किंग की जगह है और लोगों को यहां किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।’
अरविंदर सिंह ने आगे कहा कि, ‘रेवेन्यू की बात की जाए तो पिछले साल से इस साल टीम का रेवेन्यू 38% ज्यादा है। आने वाले समय में हमें और भी काफी चीजों का लुफ्त उठाने को मिलेगा।’