Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2023 ‘गावस्कर सर ने उनसे कहा, ‘खुद को कम से कम 10 गेंदें दो’ – संजू सैमसन को लेकर बोले श्रीसंत 

Sreesanth and Sanju Samson (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स का प्रदर्शन आईपीएल के जारी 16वें सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। बता दें कि आईपीएल 2022 की फाइनलिस्ट राजस्थान अपने पिछले साल वाले प्रदर्शन को दोहरान में कामयाब नहीं रही है। टीम ने टूर्नामेंट को 14 अंको के साथ पांचवे स्थान पर फिनिश किया।

गौरतलब है कि राजस्थान ने आईपीएल 2023 की शुरूआत शानदार तरीके से की थी, उन्होंने पहले 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद के हुए पांच मैचों में से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर टीम के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। संजू ने 14 मैचों में 362 रन बनाए।

हालांकि, अब संजू सैमसन की लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है। श्रीसंत ने अपने बयान में कहा है कि संजू को सुनील गावस्कर ने कहा था कि खुद को समय दें और कम से कम खुद के लिए 10 गेंद खेलें।

श्रीसंत ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत में श्रीसंत ने संजू सैमसन को लेकर कहा- मैं संजू का सपोर्ट करता हूं क्योंकि वह अंडर-14 में मेरी कप्तानी में खेला था। पिछले 4-5 वर्षों में, जब मैं उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में देखता हूं, तो मैंने उन्हें हमेशा कहा है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी प्रदर्शन करें नाकि सिर्फ आईपीएल में, लगातार प्रदर्शन करें।

श्रीसंत ने आगे कहा- इशान किशन और ऋषभ पंत दोनों ही संजू सैमसन से काफी आगे हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि पंत अभी नहीं हैं, लेकिन वे वापसी करेंगे। मेरी उनसे बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वह 6 से 8 महीने में वापसी कर सकते हैं।

हालांकि, जिस तरीके से आईपीएल के दो-तीन मैचों में संजू सैमसन आउट हुए थे, उसको देखकर सुनील गावस्कर सर ने उनसे कहा था कि खुद को कम से कम 10 गेंद दो, विकेट को पढ़ों। तुम में इतना हुनर है कि अगर तुम 12 गेंद बाद 0 रन पर हो तो भी 25 गेंदों में 50 रन बना सकते हो।

আরো ताजा खबर

शुभमन गिल का घमंड धोनी ने चुटकियों में तोड़ा, बिजली की रफ्तार से भेजा पवेलियन

IPL 2023 Final (Pic Source-Twitter)इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा...

श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2023 की मेजबानी में दिखाई दिलचस्पी- रिपोर्ट्स 

Asia Cup 2023 (Image Credit- Twitter)एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर अब भी लगातार क्रिकेट जगत में बात हो रही है। गौरतलब है कि एशिया कप इस बार 50...

दुनिया में आप कहीं भी इस तरीके के फैंस का सपोर्ट नहीं देखेंगे: मोईन अली ने IPL 2023 के फाइनल से पहले साझा की अपने फैंस की मजेदार वीडियो

IPL 2023 Final (Pic Source-Twitter)इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना चाहिए था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच स्थगित कर दिया गया। अब...

Cricket Buzz: जाने 29 मई के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Social Media Trendsइस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ...