
India vs New Zealand (Image Credit- Twitter)
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 15 नवंबर, बुधवार को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा है।
हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम के दो विकेट जल्दी झटक लिए थे, लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के बीच हुई 181 रनों की साझेदारी से, मैच भारत की पकड़ से दूर जाता दिखाई दिया।
लेकिन इसके बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंदबाजी पर लगाया गया, जो टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हुआ। बता दें कि शमी ने 33वें ओवर में 2 विकेट लेकर मैच में आगे चल रही कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। शमी ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन (69) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया, तो इसके बाद चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए टाॅम लाथम (0) को पगबाधा आउट किया।
Two wickets in an over for Mohammed Shami.
He is breathing fire in Mumbai.
📸: Disney + Hotstar pic.twitter.com/jvcnEq5kBV
— CricTracker (@Cricketracker) November 15, 2023
दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 34 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय डेरिल मिचेल 101* और ग्लेन फिलिप्स 0* मौजूद हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल- 1, पहली पारी का हाल
तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो इस मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम सही साबित हुआ। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए।
दूसरी ओर, भारत की ओर से कोहली ने रिकाॅर्ड (117) 50वां शतक भी जमाया और वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में (711) सबसे ज्यादा रन बने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा मैच में श्रेयस अय्यर (105 रन, 70 गेंद) ने भी तूफानी शतक लगाया।
तो वहीं कीवी टीम की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो टीम साउदी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या न्यूजीलैंड भारत से मिले 398 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?