Rohit Sharma (Photo Source: X)
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो चुका है। कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। पुणे में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को बाहर किया है।
कप्तान रोहित ने केएल राहुल समेत मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से बाहर किया है, वहीं उनकी जगह टीम में शुभमन गिल, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है। इन तीनों ही प्लेयर्स का प्रदर्शन बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में अच्छा नहीं रहा था। शायद उसी को देखते हुए इन तीन प्लेयर्स को टीम से बाहर किया गया है।
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। जब आप इस तरह का टेस्ट मैच खेलते हैं, तो पहला सत्र हमारे पक्ष में नहीं जाता। लेकिन हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हम इससे बहुत सारी सकारात्मक बातें लेते हैं और देखते हैं कि हम यहां कैसे हालात बदल सकते हैं।
जब आप पीछे होते हैं तो हमेशा टेस्ट मैच में वापसी करने के तरीके ढूंढना चाहते हैं। हमने यही किया। पिच थोड़ी सूखी है, हां। हम समझते हैं कि पहले 10 ओवर कितने महत्वपूर्ण हैं। तीन बदलाव – सिराज, केएल और कुलदीप बाहर। आकाश दीप, वाशिंगटन और गिल आए हैं।”
IND vz NZ: दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के