
IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)
IND vs ENG Stats & Records: अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड 135 रनों के दम पर भारत ने वानखेड़े में खेले गए पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 11वें ओवर में 97 रन पर समेट दिया और 150 रनों से जीत दर्ज कर ली।
भारत की पारी, अभिषेका शर्मा ने बल्ले से बरसाया कहर
अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज T20I शतक ठोक दिया। भारत ने 10.2 ओवर में 145/3 का स्कोर बना लिया था, जब कप्तान का विकेट गिरा।
इसके बाद शिवम दुबे (13 गेंदों में 30 रन) और अभिषेक शर्मा (54 गेंदों में 135 रन) ने मिलकर टीम को 247 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने 4 ओवर में 3 विकेट झटककर भारतीय बल्लेबाजी को और आगे बढ़ने से रोका, जिससे भारत संभावित स्कोर से 20 रन पीछे रह गया।
इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए फेल
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले ही ओवर में 17 रन बटोरे। हालांकि, जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, इंग्लैंड के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे। फिलिप साल्ट ने 23 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
भारत की ओर से दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दो साल बाद T20I में वापसी करते हुए घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 2.3 ओवर में 3 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। नतीजतन, इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 97 रन पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 150 रन से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़े:- क्या संजू सैमसन को और मौके मिलने चाहिए? संजय मांजरेकर ने बताया उन्हें टीम से बाहर करना चाहिए या नहीं
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां T20I: मैच में बने बड़े रिकॉर्ड और ऐतिहासिक माइलस्टोन (IND vs ENG Stats & Records)
भारत की घरेलू बादशाहत जारी!
टीम इंडिया ने लगातार 17वीं घरेलू T20I सीरीज जीती, अब तक एक भी सीरीज नहीं हारी।
T20I में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर!
भारतीय टीम ने 247/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो T20I में उसका चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
ऑलराउंडर का नया मुकाम!
3500 रन पूरे! पंजाब के स्टार ऑलराउंडर ने T20 क्रिकेट में 3,500 रनों का आंकड़ा छू लिया।
स्पिनर ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड!
भारतीय स्टार स्पिनर ने 14 विकेट लेकर द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।
तेज गेंदबाज का बड़ा कारनामा!
दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए।
भारत में नया गेंदबाजी रिकॉर्ड!
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने भारत में किसी भी द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा 13 विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया।
भारत के खिलाफ सबसे तेज़ अर्धशतक!
इंग्लैंड के फिलिप साल्ट ने भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाई।