
India vs England, 4th T20I (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 31 जनवरी, शुक्रवार को एमसीए स्टेडियम, पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी।
टीम इंडिया ने सिर्फ 12 रनों के अंदर ही संजू सैमसन (1), सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के रूप में बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (53) और शिवम दुबे (53) की कमाल की पारी की दम पर, भारत ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 181 रन बनाए हैं, और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए एक मजबूत लक्ष्य रखा है।
भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20, पहली पारी का हाल
मुकाबले में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आए, लेकिन संजू दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद इस ओवर में साकिब महमदू ने तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट कर, टीम इंडिया की बल्लेबाजी को बैकफुट पर ला खड़ा किया।
लेकिन इसके बाद रिंकू सिंह (30) और अभिषेक शर्मा (29) के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम इंडिया की पारी थोड़ी बहुत संभली। लेकिन रिंकू और अभिषेक के आउट होने के बाद, रन बनाने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने संभाली।
मैच में खतरनाक साबित हो रहे इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के खिलाफ हार्दिक ने संयम दिखाया, तो वहीं तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दुबे ने 34 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली, तो हार्दिक ने 30 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो साकिब महमूद को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। इसके अलावा जेमी ओवर्टन को 2 और ब्रायडन कर्स व आदिल रशीद को 1-1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय गेंदबाज 182 रनों के लक्ष्य को बचा पाते हैं या नहीं?
5⃣0⃣ up & going strong! 💪 💪
Shivam Dube sails past his 4⃣th T20I half-century 👌 👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/soNACKOg1D
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025