
Mohammed Shami (Pic Source-X)
इस समय टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि लंबे अंतराल के बाद अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी भारत की प्लेइंग XI में वापसी कर चुके हैं।
बता दें कि, 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। मोहम्मद शमी ने तो उस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
मोहम्मद शमी को इस मैच में अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है। इस बेहतरीन गेंदबाज ने भी पहले दो टी20 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव डाला था। मोहम्मद शमी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है और वो टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।
टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
बता दें कि, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भाग लेना है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इससे पहले मोहम्मद शमी की वापसी टीम के लिए अच्छी खबर है। बात की जाए शमी की तो तमाम क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टी20 में वह घातक गेंदबाजी करें और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाए।
इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उनके लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। अगर टीम इंडिया राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टी20 को अपने नाम कर लेती है, तो वह यह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।