
IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। अब फैंस की नजरें इस वनडे सीरीज पर होगी। इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू करेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 6 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड की नजरें टी20 में मिली तगड़ी हार का बदला लेने पर रहेंगी। वहीं भारतीय टीम एक बार फिर अंग्रेजों को रौंदने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अब सवाल ये है कि अगर टीम इंडिया को अगर इस मैच को अपने नाम करना है तो उनकी प्लेइंग XI क्या होनी चाहिए।
रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले ओपनर के रूप में लगभग तय हैं। टीम इंडिया को दूसरा ओपनर उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से चुनना है। यशस्वी के आने से ओपनिंग में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन हो जाएगा। तो वहीं, गिल के ओपनिंग करने पर दोनों बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हो जाएंगे। हालंकि जायसवाल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है, ऐसे में रोहित और गिल के पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
भारत का मिडिल ऑर्डर काफी हद तक संभला हुआ नजर आ रहा है। विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे, श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर उतरेंगे। जबकि केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। इन तीनों खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।
टीम इंडिया की पहली विकेटकीपर च्वाइस ऋषभ पंत होंगे लेकिन अगर पंत को टीम में बतौर विकेटकीपर बैटर मौका मिलेगा तो, केएल राहुल या श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर केएल राहुल के साथ बतौर विकेटकीपर जा सकते हैं और पंत को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
भारत की प्लेइंग-11 में हार्दिक पांड्या पेस ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बतौर स्पिन ऑलराउंडर नजर आ सकते हैं। इन तीन ऑलराउंडर्स के अलावा कुलदीप यादव एकमात्र प्रमुख स्पिनर हो सकती है. कुलदीप अगर फिट नहीं होते तो उनकी जगह पर, वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है।
भारतीय टीम इस मैच में 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दूसरे दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी या युवा हर्षित राणा हो सकते हैं।
IND vs ENG: पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर कुलदीप यादव / वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी