
Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: X)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी 2025 से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछली कुछ सीरीजों में खराब फॉर्म जूझते हुए नजर आए हैं। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों की मंशा आगामी सीरीज और टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाने की होगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रोहित और विराट नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं रोहित और विराट
बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छे लय में दिखे। दोनों दिग्गज गेंद को अच्छी टाइमिंग से खेल रहे थे और इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले ये अच्छे संकेत हैं, जहां उनका सामना एक बेहतरीन गेंदबाजी अटैक से होने वाला है, जिसमें जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे तेज गेंदबाज शामिल होंगे।
यहां देखें वीडियो-
📍 Nagpur
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
भारत ने पिछली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में खेली थी, जिसमें टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं, विराट ने 19.33 के खराब औसत से बल्लेबाजी की थी।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही खिलाड़ियों को प्रदर्शन शानदार था। विराट ने 11 मैचों में 95.62 के औसत से 765 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने 54.27 के औसत से 597 रन ठोके थे। फैंस को उम्मीद रहेगी कि दोनों खिलाड़ी ऐसे प्रदर्शन को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोहरा पाए।
बता दें, दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अपनी-अपनी स्टेट टीमों के लिए मैच खेलकर लंबे अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की, लेकिन दोनों ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।