
IND vs ENG (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट की भारत में दीवानगी के बारे में क्या ही कहें। फैंस मैच में अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का दीदार करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। तो वहीं, अब कुछ ऐसे ही एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच की टिकटों के लिए फैंस बेकाबू हो गए।
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में बाराबती स्टेडियम के बाहर मैच की टिकट को खरीदने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे हुए हैं। इन फैंस की भारी भीड़ को संभालने के लिए स्टेडियम के बाहर कुछ पुलिस सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैंस की संख्या इतनी ज्यादा थी कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
कटक में दूसरे वनडे की टिकट के लिए भगदड़ जैसी स्थिति। 15 लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है।#INDvsENG pic.twitter.com/BV2hPonUE1
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) February 5, 2025
खैर, आपको भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के बारे में बताएं तो इसकी शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को पूरी करती हुई नजर आ रही हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम में जहां कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है, जो चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से पहले अपने खोई हुई फाॅर्म को तलाश करते हुए नजर आएंगे।
तो वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम में अनुभवी जो रूट खेलते हुए नजर आएंगे। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हार झेल चुकी इंग्लिश वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। हालांकि, इनफाॅर्म मैन इन ब्लू के खिलाफ यह इतना आसान नहीं होने वाला है।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे 6 फरवरी, वीरवार- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
दूसरा वनडे 9 फरवरी, रविवार- बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा वनडे 13 फरवरी, बुधवार- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद