
India vs Australia (Image Credit- Twitter)
इस समय भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है और इस शानदार टूर्नामेंट के खत्म होने के तुरंत बाद मेजबान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से विशाखापट्टनम में हो रही है। यह दोनों ही टीमें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी और इसको अपने नाम करने के लिए भी कड़ी महनत करेंगे।
हालांकि, विशाखापट्टनम में होने वाले पहले टी-20 मैच के टिकटों की बिक्री को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी एस. आर. गोपीनाथ रेड्डी ने इस बात की पुष्टि की है कि पहले टी-20 मैच के टिकटों की बिक्री 15 नवंबर से ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी। यही नहीं इस मैच के टिकट ऑफलाइन भी सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।
तमाम फैंस 17 और 18 नवंबर को तीन अलग-अलग जगह पर यह टिकट ले सकते हैं। यह जगह है: डॉक्टर वाय. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम का बी ग्राउंड, राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, गाजूवाका और पीएम पलेम, इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम वन टाउन। यहां पर सुबह 10:00 बजे से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, टिकट की कीमतें तय हो गई हैं और क्रमशः 600 रुपये, 1,500 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 3,500 रुपये और 6,000 रुपये में उपलब्ध होंगी। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले प्रशंसक इसे 19 नवंबर से 23 नवंबर तक काउंटर से ले सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट की मानें तो कई सीनियर भारतीय क्रिकेटर्स को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा क्योंकि यह वर्ल्ड कप के तुरंत बाद खेली जानी है। उनकी अनुपलब्धता में टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ या सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को कोलकाता की ईडन गार्डन में होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।