
Akeal Hosein (Pic Source-X)
वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी अकील हुसैन इस समय ILT20, 2025 में एमआई अमीरात की ओर से खेल रहे हैं। अकील हुसैन का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। यही नहीं उनकी टीम एमआई अमीरात ने भी अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और पांच मैच में उन्होंने तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
एमआई अमीरात के छह अंक है और टीम इस सीजन की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। हाल ही में टीम ने अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इस मैच में अकील हुसैन ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट झटका। मैच खत्म होने के बाद क्रिकट्रैकर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में खुलासा किया।
अकील हुसैन ने कहा कि, ‘यह काफी अच्छा मैच था और सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह नई अबू धाबी टीम है। ड्वेन ब्रावो की यह नई अबू धाबी टीम के खिलाफ हमने अपनी योजना के तहत खेल खेला। यही वजह है कि हमने इस मैच में जीत दर्ज की।’
रसेल और सुनील नारायण को लेकर अकील हुसैन ने कहा कि, ‘दोनों ही धाकड़ खिलाड़ी है लेकिन खेल में एक या दो गेंदों से मैच पूरी तरह से पलट जाता है। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार था।’
सवाल: आप टी20 फॉर्मेट के नंबर वन गेंदबाज है, यह शानदार उपलब्धि हासिल करने के बाद आपको कैसा लग रहा है?
जवाब: अच्छा लग रहा है लेकिन अब मेरे ऊपर भी काफी दबाव होगा कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूं। जब आप टॉप पर होते हैं तो दूसरे खिलाड़ी भी वो जगह लेना चाहते हैं। फिलहाल इस समय मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है।
सवाल: आपके पास फजलहक फारूकी है और भी कई युवा खिलाड़ी हैं, टीम का ड्रेसिंग रूम कैसा रहता है?
जवाब: अच्छा लग रहा है सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी है और नई गेंद से खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। युवा खिलाड़ियों ने भी अभी तक जबर्दस्त गेंदबाजी की है।
सवाल: 1-10 के बीच आप निकोलस पूरन को कहां रखेंगे?
जवाब: मेरे लिए निकोलस पूरन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इसीलिए मैं उनको टॉप पर रखना चाहूंगा।
सवाल: हाल ही में जब आप नंबर 1 बने तो पूरन ने कहा कि स्टंप्स के पीछे भी उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। क्या यहां भी आप दोनों के बीच ऐसे ही मजेदार भिड़ंत होती रहती है?
जवाब: हम लोग हर गेंद का मजा उठाते हैं। पूरन मेरे लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। जब भी कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आता है तो उनका काम भी महत्वपूर्ण होता है। उनके साथ खेल कर काफी अच्छा लगता है।
सवाल: आप ILT20 में काफी समय से खेल रहे हैं, आपके हिसाब से यह टूर्नामेंट पूरी दुनिया में कितना शानदार रहा है? कई युवा खिलाड़ियों को भी इसमें अपना टैलेंट दिखाते हुए देखा जा सकता है। आप इस टूर्नामेंट को लेकर क्या बोलना चाहेंगे?
जवाब: आप देखेंगे तो पहले सीजन से इस सीजन तक काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। कई लोकल खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहते हैं और मुझे भी इस टूर्नामेंट में खेल कर काफी अच्छा लग रहा है।